CM Yogi Latest News: सीएम योगी की सुरक्षा और बढ़ेगी
CM Yogi Latest News: सीएम योगी की सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी। ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी है। सोमवार को सीएम योगी से डीजीपी आर के विश्वकर्मा और ADG प्रशांत कुमार मिलने पहुंचे है।
ADVERTISEMENT
CM Yogi Latest News: सीएम योगी की सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी। ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी है। सोमवार को सीएम योगी से डीजीपी आर के विश्वकर्मा और ADG प्रशांत कुमार मिलने पहुंचे है। तीनों के बीच बैठक चल रही है। ये बैठक लखनऊ में सीएम दफ्तर में हो रही है। इस बाबत अधिकारियों ने अतीक मर्डर केस से संबंधित अपडेट सीएम को दिया।
उधर, गुड्डू मुस्लिम को अभी तक पुलिस तलाश रही है। अतीक अहमद का खास शूटर गुड्डू मुस्लिम ही उसका सारा नेटवर्क संभालता था, लेकिन अभी तक उसकी कुछ भी अता-पता नहीं है। वो आईएसआई से मंगवाए गए हथियार पंजाब के रास्ते लाने में गुड्डू मुस्लिम ही मैनेज करता था। गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी है। शूटआउट के बाद आखिरी बार वो मेरठ में अतीक की बहन आयशा नूरी के घर नजर आया था जहां आयशा के पति अखलाक ने गले लगाकर उसका स्वागत किया था। उमेश पाल मर्डर केस के वायरल सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम झोले से बम निकालकर फेंकता नजर आ रहा है।
उधर, इस बीच अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश तेज हो गई है। शाइस्ता परवीन अभी तक सामने नहीं आई। क्या ये दोनों सरेंडर करेंगे या फिर पुलिस इन्हें गिरफ्तार करेगी, ये देखने वाली बात होगी।
ADVERTISEMENT