करप्शन में फंसे डिप्टी एसपी को बनाया सिपाही!

ADVERTISEMENT

करप्शन में फंसे डिप्टी एसपी को बनाया सिपाही!
social share
google news

अभिषेक मिश्रा/संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP DSP Graft Case : रिश्वत ली तो बना दिया डिप्टी एसपी से हवलदार। ये फैसला लिया है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने। रामपुर नगर के तत्कालीन डीएसपी विद्या किशोर शर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में ये झटका दिया गया है।

विद्या किशोर शर्मा 2021 में रामपुर में DSP थे। इसके बाद उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे थे। जांच में विद्या किशोर शर्मा को दोषी पाया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लेते हुए डिप्टी एसपी को सिपाही बनाने का निर्देश दिया।

ADVERTISEMENT

यह जानकारी गृह विभाग की ओर से ट्वीट कर दी गई है। 2021 में रामपुर में तैनाती के दौरान सीओ विद्या किशोर शर्मा ने रेप के मामले में घूस खाई थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜