मोहर्रम के जलूस में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, गोली मारो ...वाले नारों से फिर हुआ तनाव, तब पुलिस आई इस तरह एक्शन में

ADVERTISEMENT

मोहर्रम के जलूस में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, गोली मारो ...वाले नारों से फिर हुआ तनाव, तब पुलिस आई इ...
नांगलोई में मोहर्रम जलूस के दौरान बवाल
social share
google news

muharram procession in Delhi nangloi : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। एक बार फिर दिल्ली को शर्मसार करने वाली हरकत हुई। और एक बार फिर दिल्ली में सुनाई दिए गोली मारो वाले नारे। ये सब कुछ हुआ इतवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान। गनीमत रही कि इन तमाम कोशिशों के बावजूद कोई हिंसा भड़की नहीं। 

तय रूट से हटकर चलने की कोशिश

दरअसल दिल्ली के नांगलोई इलाके में झड़प उस वक़्त शुरू हुई जब कुछ ताजिया जुलूस आयोजकों ने पहले से तय रूट से अलग हटने की कोशिश की। पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में मुहर्रम जुलूस में भीड़ की पुलिस के साथ झड़प हो गई। और इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। इसके बाद हिन्दूवादी संगठनों ने नांगलोई पुलिस स्टेशन के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए। प्रदर्शनकारी उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे ते। ये धरना प्रदर्शन करीब आधे घंटे तक चला। इसी दौरान देश के गद्दारों को गोली मारो...जैसे नारे भी लगाए गए। इनके अलावा जय श्री राम के नारों से सारा इलाका गूंजता रहा। 

हिन्दू संगठनों ने थाने के बाहर लगाए नारे

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने पश्चिमी दिल्ली में मुहर्रम के जुलूस के दौरान शनिवार को हुई झड़प को लेकर इतवार को पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा। इसी बीच थाने के बाहर देश के गद्दारों को...वाले नारे और जयश्रीराम के घोष किए जाने लगे। ये नारे बाजी करीब आधे घंटे तक चली उसके बाद भीड़ तितर बितर हो गई। 

ADVERTISEMENT

भड़की भीड़, पुलिस पर पथराव

इसी बीच पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नांगलोई में मुहर्रम के जुलूस में शामिल भीड़ की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। इसी दौरान पथराव की भी वारदात हुई जिसको लेकर पुलिस ने तीन मामले दर्ज किए हैं। झड़प में छह पुलिसवालों समेत 12 लोग घायल हो गए। और संपत्ति का भी नुकसान हुआ है। 

पुलिस ने किया लाठी चार्ज

उपद्रवियों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। पुलिस ने शनिवार को बताया था कि नांगलोई इलाके में कई ताजिया जुलूस निकाले जा रहे थे। इन जुलूसों में करीब 8 से 10 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य रोहतक रोड पर एक या दो जुलूस में शामिल लोग बेकाबू हो गए और रास्ता से अलग चलने की जिद करने लगे। इसी बीच पुलिस ने उन लोगों को पूर्व निर्धारित रास्ते पर ही बने रहने की सलाह दी और कोशिश की कि भीड़ उन्हीं तय रास्तों पर ही बनी रहे। लेकिन भीड़ में शामिल कुछ लोग इस बात को लेकर भड़कर गए और वो अपने मनमुताबिक रास्तों पर चलने की जिद करने लगे। लिहाजा पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस के अफसरों के मुताबिक डायवर्जन पर आपत्ति करने के बाद कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜