OPPO News : ओपो पर 4839 करोड़ की कस्टम ड्यूटी चोरी का लगा आरोप, चीनी कंपनी ने ऐसे की गड़बड़ी

ADVERTISEMENT

OPPO News : ओपो पर 4839 करोड़ की कस्टम ड्यूटी चोरी का लगा आरोप, चीनी कंपनी ने ऐसे की गड़बड़ी
social share
google news

China Oppo evading custom duty : चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओपो (Oppo) का नाम पैसों की हेराफेरी करने में आया है. आरोप है कि इस चाइनीज कंपनी ने करीब 4839 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी की है.

ये आरोप DRI यानी Directorate of Revenue Intelligence ने ओपो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Oppo mobile India private limited) पर कस्टम ड्यूटी चुराने का आरोप लगाया है.

ये है पूरा मामला

ADVERTISEMENT

Oppo Scam News : DRI ने जब ओपो के ऑफिस और सीनियर मैनेजमेंट अधिकारियों के घर पर छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच की तब ये जानकारी सामने आई. असल में जांच एजेंसी ने पाया कि ओपो कतंपनी के मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग के कई सामान को आयात किए जाने से जुड़ी पूरी और सही जानकारी नहीं मिल पाई है.

ऐसी जानकारियां छुपाए जाने की वजह कंपनी को करीब 2981 करोड़ रुपये की ड्यूटी में छूट मिली है. इस मामले में लेकर कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों से लेकर अन्य कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.

ADVERTISEMENT

इस जांच में ये भी सामने आया है कि कंपनी ने रॉयल्टी के नाम पर भी कई मल्टीनेशनल कंपनियों MNC को पेमेंट जारी किया है. इनमें कई चीन में स्थित कंपनियां हैं. पर इसमें हैरानी वाली बात ये है कि कंपनी ने जिस तरह की रॉयल्टी और लाइसेंस फीस का पेमेंट किया है उसकी जानकारी सामान को आयात यानी इंपोर्ट करते समय ट्रांजैक्शन वैल्यू में नहीं दी गई.

ADVERTISEMENT

Crime News Hindi : अब इस तरह से कंपनी ने कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 14 का उल्लंघन किया है. ओपो इंडिया ने इस तरह से 1408 करोड़ रुपये की कथित ड्यूटी बचाई है. इसके अलावा कंपनी ने 450 करोड़ रुपये का वॉलंटरी डिपॉजिट किया है. जिसकी अब जांच की जा रही है और कई जगह छापेमारी की जा रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜