छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में तीन जवान शहीद, 14 जवान घायल, ऑपरेशन में जुटे CRPF के कोबरा कमांडो

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में तीन जवान शहीद, 14 जवान घायल, ऑपरेशन में जुटे CRPF के कोबरा...
जांच जारी
social share
google news

Chhattisgarh Raipur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए । आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने बताया कि यह घटना बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित टेकलगुडेम गांव के समीप हुई।

मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी शहीद

घटना तब हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल तलाश अभियान चला रहा था। कोबरा कमांडो की 201वीं बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 150वीं बटालियन का एक दल इलाके में अग्रिम अभियान शिविर (एफओबी) स्थापित करने के लिए काम कर रहा था, तभी अपराह्न करीब एक बजे मुठभेड़ शुरू हुई।

ऑपरेशन में जुटे CRPF के कोबरा कमांडो 

एफओबी एक दूरस्थ शिविर है, जिसका उद्देश्य मुख्य नक्सली क्षेत्रों में सक्रिय सुरक्षा बलों को अभियानगत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। सीआरपीएफ की ‘कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन’ (कोबरा) जंगल में युद्ध अभियान चलाने वाली इकाई है। सूत्रों ने बताया कि कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि घायलों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर बुलाए जा रहे हैं। 

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜