Honeymoon Couple: हनीमून से पहले कमरे से मिली दुल्हा-दुल्हन की लाश

ADVERTISEMENT

Honeymoon Couple: हनीमून से पहले कमरे से मिली दुल्हा-दुल्हन की लाश
Social Media
social share
google news

Honeymoon Couple Crime: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के ब्रिज नगर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. एक घर में से मिली दुल्हा और दुल्हन (Bride-Groom Deadbody) की लाश. घटना के बाद मौहल्ले में तनाव हो उठा है. अचानक के शादी का जश्न मातम में बदल गया. दुल्हा-दुल्हन की शादी के बाद उसके लिए रिसेप्शन पार्टी रखी थी. इसके बाद दोनों के हनीमून पर जाने का प्लान बना था लेकिन इससे पहले की वो घूमने जाते उनके घर से लाश बरामद हुई. इस घटना के बाद से पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई. 21 फरवरी की रात दोनों का रिसेप्शन था जिसके लिए दुल्हल को ब्यूटीशियन सजा रही थी तभी वहां दुल्हा पहुंचा और उसे वहां से जाने को कहा. जब कुछ देर बाद देखा तो दोनों की लाश मिली. 

Crime News|Social Media


Honeymoon Couple Crime: लड़की पक्ष इसे हत्या की साजिश बता रहे हैं. दुल्हन के पिता मोहम्मद रमजान ने बताया कि इस हत्याकांड के बाद से ही दूल्हे का पूरा परिवार फरार है. चिल्लाने की आवाज से पूरा मोहल्लेवासियों ने सुनी जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने खिड़की तोड़ दोनों शव को बाहर निकाला. दुल्हन के पिता का कहना है कि परिवार में 80 लोग है और जब शव की खबर मिली तो वहां कोई नहीं पहुंचा. परिवार को शक है कि ये एक हत्या का मामला है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜