गर्लफ्रेंड का डबल क्रास, ट्राएंगल प्रेम कहानी में हुआ एक प्रेमी का खौफनाक कत्ल

ADVERTISEMENT

गर्लफ्रेंड का डबल क्रास, ट्राएंगल प्रेम कहानी में हुआ एक प्रेमी का खौफनाक कत्ल
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Raigarh Triangle Love Murder: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक प्रेमिका के दो प्रेमियों के बीच प्यार का बेहद खूनी अंजाम हुआ। प्रेमिका ने अपने एक प्रेमी को मौत के घाट उतारने के लिये दूसरे प्रेमी का सहारा लिया। डबल क्रास करते हुए युवती ने अपने पुराने बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात ये है कि हत्या की इस वारदात को छुपाने के लिये बकायदा एक कहानी गढ़ी गई। पुलिस के स्निफर डॉग के अलावा सीसीटीवी कातिलों के चेहरे बेनकाब कर दिए। 

गर्लफ्रेंड का डबल क्रास

लड़की को पहला प्यार हुआ और फिर उसकी जिंदगी में एक दूसरे प्रेमी ने दस्तक दी। पहले तो प्रेमिका ने ये सब पहले प्रेमी से छुपाए रखा। कहतें हैं ना कि इश्क मुश्क छुपाए नहीं छुपता। लिहाजा पुराने प्रेमी को नए प्रेमी और गर्लफ्रेंड के रिश्तों की भनक लग गई। अब गर्लफ्रेंड ने पुराने प्रेमी को हमेशा हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। साजिश के तहत प्रेमिका ने पुराने प्रेमी को बकायदा मिलने के बहाने बुलाकर मौत के घाट उतार दिया। 

ट्राएंगल लव में हुआ एक प्रेमी का कत्ल

मामला बीते 30 जून और 01 जुलाई के बीच का है जब 36 साल का मनीष पंडा कई घंटों तक अपने घर नही पहुंचा और परिवार वालों ने जूटमिल थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। अभी मनीष की तलाश की ही जा रही थी कि पंडा की लाश अमलीभौना के पास नेश्नल हाईवे 49 के किनारे मिली। पुलिस ने घटना स्थल से मिले साक्ष्य तथा अन्य लोगों से पूछताछ के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

ADVERTISEMENT

नए प्रेमी और गर्लफ्रेंड के रिश्तों का खेल

पुलिस जांच तेज हुई और मनीष के मोबाइल फोन के रिकार्ड से पता चला कि वो किसी सरिता पटेल नाम की महिला से बात करता था। पुलिस ने आनन फानन में सरिता को हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला कि सरिता तो मनीष की प्रेमिका है। प्रेमिका सरिता पटेल से जब सख्ती पूछताछ की गई तब उसने पूरे राज उगल दिये। साथ ही साथ उसका प्रेमी महेन्द्र पटेल के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को जिंदल उद्योग की सीमेंट फैक्ट्री के पास जाकर अंजाम देना भी कुबूल लिया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜