छत्तीसगढ़ : सुकमा में नक्सलियों ने घात लगा किया हमला, CRPF के SI शहीद, घायल सिपाही को इलाज के लिए किया एयरलिफ्ट
Naxalites ambushed in Sukma : सुकमा में नक्सलियों का बड़ा हमला. रविवार सुबह अटैक. 1 जवान शहीद. एक घायल. जानें पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
Naxalites : सांकेतिक फोटो
Sukma News : छत्तीसगढ़ के सुकमा में 17 दिसंबर को नक्सलियों के अचानक हमले में CRPF के एक दरोगा शहीद हो गए. इस हमले में एक सिपाही रामू घायल हो गए. शहीद हुए एसआई की पहचान सुधाकर रेड्डी के रूप में हुई. वो सीआरपीएफ 165वीं बटालियन में तैनात थे. नक्सलियों का ये हमला उस समय हुआ जब 17 दिसंबर की सुबह सीआरपीएफ के जवान बेदरे कैंप से बाजार की तरफ सर्चिंग के लिए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि नक्सली उस समय पहले से ही घात लगाए बैठे थे. उसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने हमला कर दिया. पिछले चार दिनों में तीसरी बार नक्सलियों ने ताबड़तोड़ हमला किया है. इसमें एक जवान शहीद हो गए. ये घटना रविवार सुबह करीब 7 बजे की है. घायल सिपाही रामू को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. वहीं, इस घटना से जुड़े चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
ADVERTISEMENT