छत्तीसगढ़ में स्कूल परिसर में हीलियम गैस सिलेंडर और गुब्बारे में विस्फोट, 33 छात्रों समेत 37 घायल

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ में स्कूल परिसर में हीलियम गैस सिलेंडर और गुब्बारे में विस्फोट, 33 छात्रों समेत 37 घायल
जांच जारी
social share
google news

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बृहस्पतिवार को एक निजी स्कूल परिसर में हीलियम गैस सिलेंडर और गुब्बारे में विस्फोट होने से 33 स्कूली छात्रों सहित लगभग 37 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सरगुजा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि घटना अंबिकापुर शहर के विवेकानंद स्कूल के मैदान में दोपहर दो बजे के बाद हुई जब गुब्बारे में हवा भरने के लिए हीलियम गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था।

हीलियम गैस सिलेंडर और गुब्बारे में विस्फोट

उन्होंने बताया कि अचानक सिलेंडर और गुब्बारा फट गया, जिससे गुब्बारे भरने का काम कर रहे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शर्मा ने बताया कि दोपहर के भोजन के समय मैदान में खेल रहे स्कूल के करीब 33 बच्चे इसकी चपेट में आ गए और उन्हें मामूली चोटें आईं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 33 बच्चे इसकी चपेट में आ गए 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 33 बच्चों में से 11 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि अन्य बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गुब्बारे किसी कार्यक्रम के लिए थे लेकिन उनमें हवा भरने के लिए स्कूल परिसर को कैसे मुहैया कराया गया, इसकी जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜