छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एनकाउंटर, आठ लाख का इनामी नक्सली चंद्रन्ना मुठभेड़ में ढेर, नक्सलियों के गढ़ में बड़ा ऑपरेशन

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एनकाउंटर, आठ लाख का इनामी नक्सली चंद्रन्ना मुठभेड़ में ढेर, नक्सलियों के...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Chhattisgarh Naxal: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आठ लाख रुपये के एक इनामी नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी। पुलिस ने बताया कि मारा गया नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन में करीब तीन दशक से सक्रिय था।

इनामी नक्सली को मुठभेड़ में ढेर

सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम के साथ यह मुठभेड़ बुधवार को दंतेवाड़ा-सुकमा जिले की सीमा पर गोंडपल्ली, पारलगट्टा और बड़ेपल्ली गांवों के बीच जंगल में एक पहाड़ी पर हुई। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतर-जनपदीय सीमा पर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया था।

आठ लाख रुपये का सिर पर इनाम

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ रुकने के बाद घटनास्थल से एक नक्सली का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान चंद्रन्ना उर्फ ​​सत्यम के रूप में हुई है। उसके शव के पास से एक देशी पिस्तौल, चार कारतूस और अन्य सामग्री बरामद हुई। अधिकारी ने बताया कि चंद्रन्ना (50) सुकमा जिले के गोलापल्ली क्षेत्र का निवासी है और वह 30 वर्ष से अधिक समय से प्रतिबंधित संगठन में सक्रिय था तथा नक्सली हिंसा के कई मामलों में शामिल था।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜