VIRAL VIDEO : ठंड लग रही थी तो बाइक में आग लगाकर भगाई सर्दी! देखें वीडियो
दिलजले आशिक ने लगाई बाइक में आग, कहा- सर्दी लग रही थी, हाथ सेक रहा हूं, वीडियो हुआ वायरल, Read more crime news in Hindi (क्राइम न्यूज़), क्राइम स्टोरी and viral video on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक सिरफिरे लड़के ने सड़क पर अपनी ही बाइक में आग लगा दी, आग लगाने के बाद युवक जलती हुई बाइक के नजदीक जाने लगा, लोगों ने युवक को रोकने की कोशिश की तो युवक ने कहा कि उसे सर्दी लग रही है और उसने बाइक को हाथ तापने के लिए आग लगाया है। इस पूरी घटना की वीडियो एक राहगीर ने बना लिया, वीडियो बनाते हुए युवक कह रहा है कि भाई ये कौन है जो इतना हीरो बन रहा है। इसके बाद दोनों युवक जलती बाइक से आगे निकलकर सिरफिरे युवक को बुलाते हैं और उससे बात करते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, हालांकि अब तक पुलिस में से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।
ये घटना अंबिकापुर जिले के गांधी नगर की है, अपनी बाइक को आग लगाने वाले सिरफिरे युवक ने बताया कि वो कैलाश पर्वत से आया है और वो 'भोले शंकर' है। उसने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है फिर कहने लगा कि ठंड महसूस हो रही है इसलिए आग ताप रहा है। युवक का नाम पूछने पर बताया कि उसका नाम दिनेश विश्वकर्मा है, युवक बाद में कहने लगा कि सौ सुनार की एक लोहार की। दिनेश ने बताया कि वो परसा का रहने वाला है। वायरल वीडियो में युवक अपने जन्मदिन होने और दूसरे युवक क्रिसमस मनाने की बात कर रहे हैं। इस लिहाज से ये वीडियो 25 दिसंबर की हो सकता है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर गुजरने वाले राहगीर युवक से बाइक जलाने के बारे में पूछते हैं कि भाई सच बताना क्यों आग लगाई कोई दिक्कत होगी तो हम मदद करेंगे। तब सिरफिरा युवक अपनी जेब से दिल के आकार की एक डिब्बी निकालता है, उसके बाद वो दिल टूटने की बात कहने लगता है। जैकेट से दिल आकार की डिब्बी निकालने के बाद युवक उसमें से बाम निकालकर अपने होठों पर लगाता है, इस दौरान पास खड़े युवक बोलते हैं कि इसे पूरे शरीर पर लगा लो।
ADVERTISEMENT