छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच नक्सलियों से मुठभेड़, कांकेर और सुकमा में कई माओवादी ढेर
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में ऐन मतदान वाले रोज बीजापुर, सुकमा और कांकेर के इलाकों में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें कई माओवादी ढेर हो गए।
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई। यहां वोटिंग के समय नक्सली हमला हुआ। लेकिन सुकमा के ताड़मेटला और दुलेड के बीच सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जबकि कांकेर जिले में बांदे थाना इलाके में एक मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। इस एनकाउंटर में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सुकमा के ताड़मेटला और दुलेड़ के बीच सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि कोबरा यूनिट के 206 जवान इस वक़्त नक्सलियों के साथ मुठभेड़ कर रहे हैं। जबकि मीनपा में पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जवान जंगलों में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि यहां करीब 20 मिनट तक मुठभेड़ चली है। जिसमें कुछ जवानों के घायल होने का भी समाचार है।
एक बजे शुरु हुई मुठभेड़
बताया जा रहा है कि कांकेर जिले में बांदे थाना इलाके में बीएसएफ और डीआरजी की टीम वोटिंग के लिए एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। इसी बीच डीआरजी के साथ पानावर के पास करीब एक बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। खुलासा है कि मौके से कई AK 47 राइफलें बरामद हुई हैं। इलाके की घेराबंदी के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
वोटिंग के दौरान एनकाउंटर
गौरतलब है कि एक तरफ छत्तीसगढ़ के सुकमा में वोटिंग चल रही थी तो दोपहर एक बजे करीब पदेड़ा के दक्षिण में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। करीब 10 मिनट की फायरिंग में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। चश्मदीदों के मुताबिक माओवादियों को मुठभेड़ के दौरान कई लोगों के शवों को उठाकर भागते देखा गया है। मुठभेड की जगह की छानबीन करने पर पता चला है कि वहां कई जगह खून के धब्बे भी देखने को मिले। खुलासा यही है कि यहां लाशों को घसीटा भी गया है। इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं। जबकि इलाके का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
ADVERTISEMENT