छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सिलयों में मुठभेड़, 2 महिला नक्सली की मौत

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सिलयों में मुठभेड़, 2 महिला नक्सली की मौत
Naxalites : सांकेतिक फोटो
social share
google news

 Dantewada Naxalites Encounter : छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 2 महिला नक्सलियों की मौत हो गई. जबकि कई नक्सली मौके से फरार हो गए. जिस नक्सली ठिकाने पर पुलिस से एनकाउंटर हुआ था वहां से तलाशी अभियान के दौरान एक इंसास राइफल और 12 बोर का राइफल भी बरामद हुआ है. अन्य संदिग्ध नक्सलियों की तलाश जारी है.

Naxalites Photos : सांकेतिक

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के नगरम-पोरो हिरमा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि अरनपुर पुलिस थाना क्षेत्र में राज्य पुलिस की इकाई जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दल को गश्त पर रवाना किया गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दल जब आज सुबह लगभग सात बजे दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नगरम-पोरो हिरमा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बल पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने जब जवाबी करवाई की तब नक्सली वहां से भाग गए। अधिकारियों ने बताया कि बाद में घटनास्थल की तलाशी लेने पर सुरक्षा बलों को वहां एक इंसास राइफल, 12 बोर का एक राइफल और दो महिला नक्सलियों के शव मिले। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜