पत्नी की सहेली का सेक्सटॉर्शन गैंग, न्यूड वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, एक हसीना का जाल!
Chhattisgarh Crime Sextortion: छत्तीसगढ़ के एलआईसी एजेंट के साथ हनीट्रैप का मामला सामने आया है, पत्नी की सहेली ने न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया।
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Crime Sextortion: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एलआईसी एजेंट हनीट्रैप में फंस गया। उसकी पत्नी की सहेली ने जमीन दिलाने के लिए पहले एजेंट से 11 लाख रुपए वसूले। जमीन नहीं मिली तो पीड़ित ने पैसों की मांग तो युवती ने एजेंट को शराब पिलाकर उसका न्यूड वीडियो बना लिया।
न्यूड वीडियो और ब्लैकमेलिंग
आरोप है कि गिरोह के साथियों से उसकी बेरहमी से पिटवाया और ब्लैकमेल करते हुए 12 लाख रुपए की मांग की। पूरा मामला एक साल पुराना है जो अब एजेंट के शिकायत करने के बाद सामने आया है। इस पूरे मामले में उस एलआईसी एजेंट के साथ मारपीट की घटना और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे प्रताड़ित किया गया आखिरकार परेशान एलआईसी एजेंट है थाने में पहुंचकर इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी, बिलासपुर के सरकंडा पुलिस ने जीरो में एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हनी ट्रैप और सेक्सटॉर्शन का जाल
कोरबा के कटघोरा निवासी राजप्रकाश जायसवाल एलआईसी एजेंट है। पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक राज की पत्नी की बचपन की सहेली शब्बो बिलासपुर के तालापारा में रहती है दोनों की जान पहचान थी। साल 2022 में शब्बो ने ही उसे चुचुहियापारा निवासीअसगर से मिलाया ता। दोनों में दोस्ती हो गई थी। असगर ने बताया की वो प्रापर्टी डीलर है और एलआईसी में प्रापर्टी का पैसा इन्वेस्ट कराने में मदद कर सकता है।
ADVERTISEMENT
नग्न तस्वीरें और वीडियो बनाई
बिलासपुर पुलिस की तरफ से सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है हनी ट्रैप और सेक्सटॉर्शन जैसे इस मामले को पुलिस ने बंद गंभीरता से लिया है शिकायतकर्ता के बताए अनुसार आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ उसकी नग्न तस्वीरें और वीडियो बनाई है जिसका इस्तेमाल उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया जा रहा था ऐसे में अब जब इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंच चुकी है पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि इसमें साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी और वीडियो और अश्लील फोटो की सत्यता पर जांच की जानी है।
ADVERTISEMENT