ब्राह्मणों पर टिप्पणी करने पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज की सीएम भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ FIR
Chattisgarh police lodged fir against chief minister father
ADVERTISEMENT
सर्व ब्राह्मण समाज ने रायपुर के डीडी नगर पुलिस थाने में सीएम के पिता के खिलाफ शिकायत दी थी। सीएम के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-A और 505(1)(B) के तहत दर्ज की गई है।
पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर सीएम बघेल ने कहा कि-कानून बस कानून होता है और सबके लिए बराबर होता है। कानून से ऊपर कोई नहीं होता, हाल में ही मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी की थी
सीएम के पिता नंद कुमार बघेल ने कहा था कि मैं भारत के सभी ग्रामीणों से आग्रह कर रहा हूं कि ब्राह्मणों को आपके गांवों में प्रवेश न करने दें। उन्होंने आगे कहा था कि मैं इस बारे में हर दूसरे समुदाय से बात करूंगा ताकि हम उनका बहिष्कार कर सकें। उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें वोल्गा नदी के तट पर वापस भेजने की जरूरत है.
ADVERTISEMENT
पिता की इस टिप्पणी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कानून सर्वोच्च है और उनकी सरकार सबके लिए खड़ी है। उन्होंने कहा “कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, भले ही वह व्यक्ति मेरे 86 वर्षीय पिता ही क्यों ना हों।
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हर धर्म, संप्रदाय, समुदाय और उनकी भावनाओं का सम्मान करती है और मेरे पिता नंद कुमार बघेल द्वारा एक विशेष समुदाय के खिलाफ टिप्पणी कर सांप्रदायिक शांति भंग की गई है, सीएम ने कहा कि उनके बयान से मैं भी दुखी हूं”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT