Crime News: पिता ने तलवार से की बेटी की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला
Crime News: पिता ने अपनी बीवी-बच्चों (Man Killed Daugter) पर किया तलवार से हमला, बेटी की हुई मौत(Murder)
ADVERTISEMENT
Crime News: छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के दुर्ग जिले के एक युवक ने देर रात पत्नी और तीन बेटियों पर तलवार से जानलेवा (Man Attacked Wife and Daughter) हमला किया. इसमें 18 साल की बेटी की जान चली गई. बाकी तीन घायल मां-बेटी को हॉस्पिटल में ए़डमिट करया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी देव राय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अमर देव राय ट्रेलर चलाता है. वो एक रात अपने घर पहुंचा था. इसे बाद रात से ही उनके घर में झगड़ा हो रहा रहा था. देर रात करीब साढ़े तीन बजे घर से चींखने की आवाज आने लगी.
Crime News: चींखे सुनकर पड़ोस में रहने वाली एक लड़की उनके घर पहुंचती है तो घर का दरवाजा अंदर से बंद होता है. जब पड़ोसी पिछले दरवाजे के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अमर देव राय वहां से भाग रहा था. उसके पीछे खून से लथपथ दो बेटियां निकली और चिल्लाते हुए कहा कि अंदर मां और बहन हैं उन्हें बचा लो. इसके बाद दोनों वहीं गिरकर बेहोश हो गई. पड़ोसी तुरंत वहां गए और पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि लड़की की मौत हो चुकी है. वहीं तीन की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि आपसी झगड़ो की वजह से ये सब हुआ. पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है. मौके पर पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया है.
ADVERTISEMENT