Chartered Accountant चला रहे थे पॉश इलाके में कसीनो

ADVERTISEMENT

Chartered Accountant चला रहे थे पॉश इलाके में कसीनो
social share
google news

तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

CASINO RACKET BUSTED IN DELHI : साउथ दिल्ली पुलिस ने एक बड़े कसीनो (Casino) का भंडाफोड़ किया है। इस कसीनो को तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) चला रहे थे। कसीनो में दिल्ली पुलिस के एसीपी के बेटे को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कसीनो साउथ एक्सटेंशन के पॉश इलाके एम ब्लॉक में चलाया जा रहा था। हैरानी की बात यह है कि कसीनो को एक पिता पुत्र चला रहे थे। दोनों ही पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं। साउथ जिले की पुलिस ने इस अवैध कसीनो पर छापेमारी की थी। यहां से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों में दिल्ली पुलिस के एसीपी का बेटा भी शामिल है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह कसीनो पिछले 10 महीने से चल रहा था। पुलिस अफसरों ने बताया कि गिरफ्तार शख्स की पहचान मनीष बिंदल और अंकुर बिंदल के तौर पर हुई है, जो पिता पुत्र हैं, जबकि तीसरा आरोपी विवेक जैन है, जो दिल्ली पुलिस के एसीपी का बेटा है।

ADVERTISEMENT

दिल्ली पुलिस ने रेड के दौरान आकाश शारदा नाम के चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस अवैध कसीनो से 1000 प्लेइंग चिप्स, 33 ब्रिक्स और करीब एक लाख 95 हज़ार रुपये कैश बरामद किए हैं। आरोपियों ने इस बात का खुलासा किया है कि वह कसीनो चलाने के लिए लोकल पुलिस को डेढ़ लाख रुपये महीना दिया करते थे। पुलिस अफसरों का कहना है कि जो भी पुलिस के अधिकारी कसीनो चलाने के लिए पैसे ले रहे थे, उन्हें भी पूछताछ में शामिल किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में बम धमाका! खाली कराया गया पूरा परिसर IPS छाया शर्मा की दिल्ली पुलिस में वापसी, निर्भया कांड की गुत्थी सुलझाई थी छाया शर्मा ने

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜