CHARDHAM YATRA : चार धाम यात्रा में अब तक 41 श्रद्धालुओं की मौत की खबर!

ADVERTISEMENT

CHARDHAM YATRA : चार धाम यात्रा में अब तक 41 श्रद्धालुओं की मौत की खबर!
social share
google news

chardham yatra update : चार धाम यात्रा में अब तक 41 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है। सबसे पवित्र माने जाने वाले चार धाम की यात्रा पर इस बार भी मौसम की भारी मार पड़ी है। लगातार होती बारिश, भूस्खलन श्रद्धालुओं के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। अब उत्तराखंड सरकार को हालात क़ाबू में करने के लिए ख़ुद ही यात्रियों की संख्या निर्धारित करनी पड़ रही है।

क्यों हो रहे है हादसे ?

सबसे ज्यादा मौत केदारनाथ यात्रा के दौरान हुई, यहां 15 यात्रियों ने अपनी जान गंवाई। वहीं यमुनोत्री में 14, बद्रीनाथ में 8 और गंगोत्री में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, लेकिन मौत की वजह प्राकृतिक आपदा कम बीमारी और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ज़्यादा लग रही है। श्रद्धालुओं की मौत हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट संबंधी बीमारियों, पहाड़ी पर चढ़ने से होनेवाली परेशानियों के चलते हुई। इन हालात में प्रशासन ने ऐसे यात्रियों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है, जिन्हें सेहत से जुड़ी परेशानियां हैं।

ADVERTISEMENT

यात्रियों को हो रही है परेशानियां

पहले तेज़ बारिश के चलते सोमवार की रात को बद्रीनाथ की यात्रा रोक दी गई थी, लेकिन मंगलवार सुबह 6 बजे फिर से बद्रीनाथ यात्रा शुरू की गई है।

ADVERTISEMENT

उधर, केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग गौरीकुंड बंद पड़ा है। बीती रात की बारिश से ये रास्ता बंद हो चुका है, जिसके चलते गौरीकुंड में यात्रियों का लगा लंबा जाम लगा है।

ADVERTISEMENT

तीन मई यानी अक्षय तृतीया के रोज़ शुरू हुई चार धाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं का उत्साह बहुत ज़्यादा है। हालत ये हैं कि केदारनाथ और बद्रीनाथ में कई किलोमीटर लंबी लाइनें लग रही हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜