पति से बेइंतेहा नफरत ने बना दिया AI Expert सूचना सेठ को 'हत्यारिन मां'!

ADVERTISEMENT

पति से बेइंतेहा नफरत ने बना दिया AI Expert सूचना सेठ को 'हत्यारिन मां'!
बेटे के कत्ल के इल्जाम में सूचना सेठ गिरफ्तार
social share
google news

Killer Mother: सूचना सेठ। ये नाम किसी तार्रुफ का मोहताज नहीं है, क्योंकि कामयाबी की जिस बुलंदी को इस नाम ने छुआ उसका कसीदा तो सारा सोशल मीडिया पढ़ ही रहा है। लेकिन इस वक़्त ये नाम कसीदे के लिए नहीं पढ़ा जा रहा बल्कि एक संगीन जुर्म के सिलसिले में इस नाम की चर्चा मीडिया में हो रही है। 

सूचना सेठ अपने बच्चे के साथ

मां के दामन पर औलाद के खून के दाग

सूचना सेठ एक कामयाब CEO, एक कामयाब टेक्नो ...और एक कामयाब आंत्रप्रन्योर हैं...। लेकिन 39 साल की सूचना सेठ इस वक़्त संगीन जुर्म के इल्जाम के साये में हैं। आरोप है कि सूचना सेठ ने खुद अपने ही हाथों से अपने चार साल के बेटे का कत्ल किया और फिर उसे बैग में भरकर गोवा से कर्नाटक भागने की फिराक में पुलिस की गिरफ्त में आ गई। दरअसल, 39 साल की सूचना सेठ बंगलूरू में एक स्टार्टअप संस्थापक और सीईओ भी हैं। लेकिन इस वक़्त सूचना सेठ पुलिस की गिरफ्त में है क्योंकि आरोप है कि सोमवार को उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में सोल बानियान ग्रैंडी नाम के एक सर्विस अपार्टमेंट में उसने अपने चार साल के बेटे की हत्या करने के बाद उसका शव एक ट्रॉली बैग में रखा और टैक्सी करके गोवा से कर्नाटक भाग रही थी। 

सूचना को अपने पति से इस कदर नफरत थी कि वो बच्चे को भी उससे दूर रखना चाहती थी

पति से दूर रखना चाहती थी बच्चे को

सवाल उठता है कि आखिर महिला ने अपने ही हाथों अपनी कोख को क्यों उज़ाड़ा और चार साल के बेटे की हत्या कर दी। खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला नहीं चाहती थी की उसका पति उसके बेटे से मिल सके, इसलिए मुलाकात के एक दिन पहले 4 साल के बेटे की हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक सूचना सेठ किसी भी सूरत में अपने बेटे को पति से नहीं मिलने देना चाहती थी। और कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक आने वाले रविवार को उसका पति अपने बेटे से मिलने के लिए उसके पास आने वाला था। जिसको लेकर सूचना बेहद तनाव में थी। लिहाजा वो अपने बेटे को लेकर बेंगलूरू से गोवा पहुँच गई। वहां उसने एक सर्विस अपार्टमेंट बुक किया और वहीं बच्चे के साथ आकर रुक गई। उसके बाद उसने रात में ही होटल के कमरे में पहले बच्चे की हत्या की और फिर उस बच्चे की लाश को एक ट्रॉली बैग में बंद किया। 

ADVERTISEMENT

सूचना सेठ ने केरल के रहने वाले वेंकट रमण के साथ शादी की थी

टैक्सी से बैंगलूरू जाने की जिद

इसके बाद उसने उसी होटल से बैंगलुरू के लिए टैक्सी बुक करवाई। होटल वाले ने अपने जानने वाले टैक्सी ड्राइवर से बात करके सूचना सेठ के लिए एक इनोवा कार बुक करवा दी। महिला रविवार और इतवार की दरम्यानी रात करीब 1.30 बजे ही होटल से चेकआउट किया और टैक्सी से बैंगलूरू रवाना हो गई। 

होटल के कमरे में खून के निशान

लेकिन सुबह के वक़्त जब होटल का स्टॉफ रूम की साफ सफाई के लिए कमरे में पहुंचा, तो वहां उसे खून के धब्बे दिखाई दिए। होटल के स्टाफ ने फौरन इसकी इत्तेला पुलिस को दी। और जब पुलिस को ये पता चला कि महिला जब होटल में आई थी तो उसके साथ उसका एक छोटा बच्चा भी था। तो पुलिस ने होटल के स्टाफ से टैक्सी वाले के बारे में पता किया। टैक्सी वाला होटल स्टाफ का जानकार था, लिहाजा पुलिस ने उससे फौरन संपर्क किया। उस वक्त ड्राइवर बैंगलूरू के रास्ते पर ही था। लिहाजा पुलिस ने उसे हिदायत दी कि जहां कहीं भी उसे पुलिस स्टेशन नज़र आए वो अपनी गाड़ी लेकर वहां चला जाए। साथ ही ये भी कहा कि किसी भी सूरत में इसकी भनक कार में सवार महिला को नहीं होनी चाहिए। 

ADVERTISEMENT

गोवा से बैंगलूरू जाते वक़्त ही पुलिस को सूचना के बारे में पूरी सूचना मिल गई

टैक्सी ड्राइवर की चालाकी

ड्राइवर के बताई गई जगह के मुताबिक उस वक्त वो लोग कर्नाटक के एआईमंगलम थाना इलाके में थे। लिहाजा गोवा पुलिस ने फौरन एआईमंगलम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें पूरा किस्सा बताया।  इसी बीच ड्राइवर गाड़ी लेकर एआईमंगलम थाने में जा पहुँचा। वहां पहुँचते ही पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया और उसमें सवार सूचना सेठ को अपनी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस ने सूचना से उसके बेटे के बारे में पूछा तो सूचना ने पुलिस को गुमराह करने के इरादे से बताया कि गोवा में उसके कुछ रिश्तेदार रहते हैं और बेटे के स्कूल की छुट्टी है लिहाजा उसे वहीं छोड़ कर आ गई। पुलिस ने जब सूचना से उसके रिश्तेदारों का पता पूछा तो उसने उन्हें गलत पता दे दिया। छानबीन के दौरान पता चला कि सूचना ने जो पता दिया था वो गलत निकला। तब पुलिस ने सूचना पर दबाव बनाया और उसके बैग की तलाशी ली। बैग को खोलते ही वहां मौजूद पुलिसवाले बुरी तरह चौंक गए। क्योंकि उस बैग में एक चार साल के बच्चे की लाश मौजूद थी।  लाश को देखते ही पुलिस ने फौरन सूचना को हिरासत में ले लिया और इसके बारे में गोवा पुलिस को इत्तेला दी। 

ADVERTISEMENT

एआईमंगलम पुलिस स्टेशन में पकड़ी गई थी सूचना सेठ

पुलिस को बताई सनसनीखेज दास्तां

गोवा पुलिस ने जब सूचना सेठ को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की तो जो कहानी सूचना ने बताई वो और भी ज़्यादा हैरतअंगेज थी। क्योंकि कत्ल का ये किस्सा एक नफरत की इंतेहा की कहानी सुना रहा था।  सूचना को अपने पति से नफरत थी। और ये नफरत इस कदर थी कि उसने अपने हाथों से अपने पति की उस आखिरी निशानी को भी पूरी तरस से मिटा दिया जिसको लेकर उसके पति को खुशी हासिल होती थी। 

सूचना सेठ अपने पति वेंकट रमण के साथ

बेहद पढ़ी लिखी और प्रभावशाली सूचना

पुलिस के सामने आई कहानी के मुताबिक कोलकाता यूनिवर्सिटी से एमएससी फिजिक्स से फर्स्ट क्लास की डिग्री हासिल करने के अलावा एस्ट्रोफिजिक्स में प्लाज्मा फिजिक्स का विशेष तौर पर अध्ययन किया था। इसके अलावा सूचना सेठ के पास संस्कृत भाषा में भी परास्नातक का डिप्लोमा है। सूचना सेठ के लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक सूचना AI एथिक्स एक्सपर्ट होने के साथ साथ डाटा साइंटिस्ट के तौर पर उसे 12 साल का तजुर्बा भी है। इसके अलावा कई स्टार्टअप में डेटा साइंटिस्ट की टीमों की अगुवाई भी कर चुकी है। सूचना सेठ AI माइंडफुल लैब की CEO होने के साथ साथ संस्थापक भी है और AI की एथिक्स लिस्ट में दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में उसका शुमार होता है। कोलकाता से पढ़ाई लिखाई पूरी करने वाली सूचना सेठ ने अपनी संस्था माइंडफुल लैब की स्थापना बैंगलुरू में की। 

2010 में हुई वेंकट रमन से शादी

सवाल उठता है कि इतनी पढ़ी लिखी और दुनिया भर को नए जमाने का ज्ञान देने वाली सूचना सेठ अचानक दुनिया की कामयाब और प्रभावशाली महिलाओं की कतार से निकलकर कातिलों की जमात में कैसे शामिल हो गई। 39 साल की सूचना सेठ की 2010 में केरल के रहने वाले वेंकट रमन से शादी हुई थी। और शादी के नौ साल बाद यानी 2019 में सूचना मां बनी। मगर मां बनते ही सूचना के उसके पति रमन के साथ रिश्ते बिगड़ने लगते हैं और साल 2020 में दोनों के बीच तलाक का मुकदमा कोर्ट पहुँच जाता है। 

पति के साथ चल रहा तलाक का मुकदमा

अदालत में पति पत्नी के तलाक का मुकदमा तो चल ही रहा है, लेकिन इसी बीच पिता और पुत्र के मेल मुलाकात को लेकर अदालत ने एक फैसला सुनाया। कोर्ट के फैसले के मुताबिक हर रविवार को वेंकट रमन अपने बेटे से मिल सकता है। मौजूदा वक्त में वेंकट रमन कहीं बाहर गया हुआ है और उसे इसी हफ्ते वापस लौटना था। साथ ही कोर्ट के फैसले के मुताबिक उसे अगले हफ्ते यानी आने वाले रविवार को ही अपने बेटे से मिलने के लिए जाना था। 
पुलिस की पूछताछ में सूचना सेठ ने बताया कि वो किसी भी सूरत में अपने बेटे को उसके पिता से नहीं मिलने देना चाहती थी। और मुलाकात की तारीख नजदीक आने पर वो तनाव में आ गई लिहाजा उसने एक खतरनाक फैसला किया और बेटे को गोवा में लाकर उसका कत्ल कर दिया।

कानून के शिकंजे में सूचना

इतना पढ़ी लिखी होने के बावजूद सूचना सेठ शायद ये भूल गई थी कि वो कितनी भी प्रभावशाली हो जाए जुर्म करने के बाद वो खुद को कानून के शिकंजे में आने से बचा नहीं सकती। 

द माइंडफुल एआई लैब की संस्थापक सूचना सेठ 

कौन हैं सूचना सेठ?


• सूचना सेठ द माइंडफुल एआई लैब की संस्थापक हैं। वह चार साल से अधिक समय से उस संगठन का नेतृत्व कर रही हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्रगति पर केंद्रित है।
• सूचना सेठ ने दो वर्षों तक बर्कमैन क्लेन सेंटर में एक सहयोगी के रूप में काम किया है। उन्होंने बोस्टन, मैसाचुसेट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रिस्पॉन्सिबल मशीन लर्निंग एथिक्स एंड गवर्नेंस में भी योगदान दिया है।
• द माइंडफुल एआई लैब की स्थापना से पहले, सुचना सेठ बेंगलुरु में बूमरैंग कॉमर्स में एक सीनियर डेटा वैज्ञानिक थीं। वहां ये ऑप्टिमाइजेशन और इंजेलिजेंस के लिए डेटा-संचालित उत्पादों को डिज़ाइन करती थी. सूचना सेठ के नाम पर दो पेटेंट भी हैं.
• सूचना सेठ इनोवेशन लैब्स से भी जुड़ी थी। सूचना सेठ ने कंपनी के डेटा साइंसेज ग्रुप में वरिष्ठ विश्लेषक सलाहकार के रूप में भी काम किया है। सूचना के पास कलकत्ता विश्वविद्यालय से प्लाज्मा भौतिकी में विशेषज्ञता के साथ फिजिक्स में मास्टर डिग्री है। 

• सूचना सेठ ने रामकृष्ण मिशन इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर से प्रथम रैंक के साथ संस्कृत में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज, कोलकाता से प्रथम श्रेणी के साथ भौतिकी (ऑनर्स) में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜