क्या केन्द्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार?खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए सबूत लेकर पहुंचा SIT के सामने
Central minister son Ashish mishra present before SIT for questioning
ADVERTISEMENT
क्राइम ब्रांच ने आशीष को 11 बजे तक हाजिर होने के लिए कहा था लेकिन आशीष 11 बजे से पहले ही 10 बजकर38 मिनट पर ही क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गया। आशीष की पेशी और किसानों के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन में सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में आरोपी आशीष मिश्रा से क्राइम ब्रांच के दफ्तर में करीब चार घंटे से पूछताछ जारी है। क्राइम ब्रांच दफ्तर में पुलिस के आला अधिकारी और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के सदस्य पहले से ही मौजूद थे।
आशीष मिश्रा के साथ उनके वकील और अजय मिश्रा टेनी के करीबी पहले से ही अंदर बैठे हुए थे। आशीष से मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बयान दर्ज किए जा रहे हैं ताकि पूरी जांच पर कोई सवाल खड़े ना कर सके। क्राइम ब्रांच के दफ्तर में एसडीएम सदर भी मौजूद हैं।
ADVERTISEMENT
वहीं, दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा आशीष मिश्रा और बारी लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। मोर्चा ने गिरफ्तारी और मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग सरकार से की है और अगर ऐसा नहीं होता तो वो देश भर में आंदोलन करेंगे ।
किसान मोर्चे के मुताबिक अगर सरकार ने 11 अक्टूबर तक मांगें नहीं मानी तो 12 अक्टूबर से लखीमपुर से शहीद किसान कलश यात्रा शुरू की जाएगी। 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। किसान दशहरा के दिन पुतला दहन करेंगे और लखनऊ में महापंचायत भी होगी.
ADVERTISEMENT
अपनी बेगुनाही के सबूत लेकर SIT के सामने पहुंचा आशीष
ADVERTISEMENT
लखीमपुर में किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलने का आरोपी आशीष अपने साथ दर्जन भर लोगों के हलफनामे लेकर पहुंचा है जिनमें कहा गया है कि लखीमपुर हिंसा के वक्त आशीष मौके पर नहीं बलकि दंगल में था।
आशीष अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस लेकर भी पहुंचा है। अजय मिश्रा टेनी ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और जिनका हिंसा में कोई हाथ नहीं है उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा।
बंद हुए रास्ते को पुलिस के सामने हाजिरी
क्राइम ब्रांच ने आशीष को पहले भी नोटिस देकर एसआईटी के सामने हाजिर होने के लिए कहा था। हालांकि पहले समन पर आशीष नहीं पहुंचा था। आशीष के नेपाल भागने की भी खबरें उड़ी थीं । इस पर सफाई देते हुए आशीष मिश्रा के पिता और केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा खुद सामने आए थे और उन्होंने विश्वास दिलाया था कि आशीष शनिवार को पूछताछ के लिए हाजिर हो जाएंगे।
आशीष सूबतों के साथ जांच टीम के सामने पेश हुआ है। आशीष पर आरोप है कि उसने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई। लखीमपुर में भड़की हिंसा में आठ लोगों की जान चली गई थी जिनमें किसान और बीजेपी के कार्यकर्ताओं समेत एक पत्रकार भी शामिल था। विपक्ष लखीमपुर हिंसा को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है और सरकार विपक्ष के घेरे को तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है।
ADVERTISEMENT