Akansha Dubey Death Update: मिस्ट्री बन गई भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज़ खुलासा

ADVERTISEMENT

Akansha Dubey Death Update: मिस्ट्री बन गई भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर...
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आकांक्षा दुबे की मां ने लगाए संगीन आरोप
social share
google news

UP News: पूर्वी भारत की सुपर स्टार और भोजपुरी भाषा की सबसे चहेती एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत का मामला अब आठ रोज बाद एक मिस्ट्री बनता जा रहा है। 26 मार्च को एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे को वाराणसी के होटल सोमेंद्र में मृत पाया गया था। और उसके बाद से जो भी सुराग और सबूत सामने आए उससे पुलिस इस केस को सीधा सीधा खुदकुशी का मामला मानकर चल रही थी। लेकिन मंगलवार को इस मामले में उस वक़्त जबरदस्त मोड़ आ गया जब आकांक्षा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई। क्योंकि अब उसके शरीर पर मिले चोट के निशानों ने इस मामले को पेंचीदा बना दिया है और उसकी मौत रहस्य की चादर में लिपटती दिखाई देने लगी है। 
आकांक्षा दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है कि उसके शरीर में सिर्फ गले में फंदे की इंजरी के अलावा पूरे शरीर में कहीं भी कोई चोट नहीं दिखाई पड़ी थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ये बात खुली है कि एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के कान की बोन में इंजरी मिली है। 
पोस्टरमार्टम रिपोर्ट में आकांक्षा दुबे की कॉज ऑफ डेथ की जगह लिखा हुआ है कि अपर पोजीशन के हैंगिंग होने की वजह से उसकी मौत हुई। लेकिन उसके कान की हड्डी पर चोट का निशान मामले को रहस्यमय जरूर बना देता है। 

आकांक्षा दुबे की मौत बन गई मिस्ट्री


 

इस तरह बेड में बैठी हुई हालत में दिखा था आकांक्षा का शव

इसी बीच आकांक्षा दुबे की मां ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जिस तरह से आकांक्षा के दोस्त गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर इस मामले में सवालों से भरी उंगली उठाई है, उससे भी ये मामला पुलिस के लिए अब और भी ज़्यादा खलबली मचाने वाला हो गया है। इसी बीच आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा है कि आकांक्षा दुबे की हत्या हुई है और इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की जरूरत है। आकांक्षा दुबे की मां का सीधा सीधा समर पर आरोप लगाया है कि उसने ही उनकी बेटी की हत्या की है। 
हत्या और आत्महत्या के भंवर में जा फंसी इस रिपोर्ट के बारे में सारनाथ के एसपी का कहना है कि आकांक्षा दुबे के गले पर फंदे की इंजरी के अलावा पूरे शरीर में कहीं भी इकलौती चोट नहीं दिखाई दी। जबकि आकांक्षा दुबे की मां के वकील शशांक शेखर का कहना है कि इस पूरे मामले में सारनाथ पुलिस की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है। 
आकांक्षा दुबे के चाचा ने जो तहरीर थाना सारनाथ में दी थी उसको लेकर भी अब विवाद होने लगा है। चाचा का इल्जाम है कि जो तहरीर दी उस पर कोई एफआईआर नहीं लिखी गई बल्कि खुद थानेदार ने बोलकर तहरीर लिखवाई थी। चाचा का आरोप है कि वो अपनी तहरीर में हत्या की बात लिखवाना चाहते थे लेकिन थानेदार ने ये मामला आत्महत्या में लिखा था। 
आकांक्षा दुबे की मां का कहना है कि समर अक्सर आकांक्षा के साथ मारपीट करता था और उसके पैसे तक हड़प लेता था। इतना ही नहीं, उसे किसी और के साथ तक काम नहीं करने देता था। ऐसे में अगर आकांक्षा किसी और के साथ काम करती थी तो उसे मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करता था। 
 

ADVERTISEMENT




लेकिन पोस्टरमॉर्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब ये मामला और भी ज़्यादा गहराने लगा है। फिलहाल अभी विसरा रिपोर्ट आनी बाकी है जिससे मौत के रहस्य से पर्दा उठ सकता है। 
इसी बीच आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में दोनों आरोपी समर सिंह और उसका भाई संजय सिंह दोनों ही फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इसी बीच समर सिंह और उनके समाजवादी पार्टी से ताल्लुक रखने वाली कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। 
इसी बीच ये भी खबर सामने आई कि जिस रोज आकांक्षा दुबे की मौत की बात सामने आई उसी रोज ये भी खुलासा हुआ था कि उस रात आकांक्षा दुबे के कमरे में वो रहस्यमय शख्स कौन था जो करीब 17 मिनट तक वहां रुका था। 
वाराणसी के सोमेंद्र होटल के मैनेजर की बातों पर यकीन किया जाए तो 25 मार्च की रात करीब 8 बजे होटल से किसी पार्टी के लिए निकली थी और रात दो बजे होटल पहुँची थी साथ ही उसके साथ एक शख्स भी था। 
बताया ये भी जा रहा है कि आकांक्षा दुबे अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ही वाराणसी पहुँची थी। और उसी रात वो अपने किसी जानने वाले की बर्थडे पार्टी के लिए गईं थी जहां से आधी रात के बाद होटल वापस लौटी थीं और सुबह होटल का जब कमरा खोला गया तो पंखे से लटकी उनका शव मिला था। 
मूल रूप से वाराणसी के पास भदोही की रहने वाली आकांक्षा और उनका परिवार पिछले काफी समय से महाराष्ट्र में ही रह रहा था। 28 साल की अभिनेत्री आकांक्षा दुबे चार दिन से वाराणसी में थी और फिल्म लायक हु मैं नालायक नहीं’ की शूटिंग कर रही थी। उनकी मौत का पता उस वक़्त चला जब सुबह शूटिंग टीम की तरफ से एक्ट्रेस को फोन किया गया और उन्होंने फोन नहीं उठाया। जब उनके निजी मेकअप आर्टिस्ट ने होटल में उनके कमरा नंबर 105 में जाकर देखा तो उनके कमरे का दरवाजा बंद मिला था तब होटल स्टाफ के जरिए कमरे की दूसरी चाबी से कमरा खोला गया तो वहां आकांक्षा दुबे की लाश फंदे से झूलती मिली।

हालांकि पुलिस अभी तक आकांक्षा दुबे की मौत के बाद इस बात से भी पर्दा नहीं उठा सकी है कि आखिर आकांक्षा की मौत की असल वजह क्या थी। क्योंकि अपनी मौत से पहले आकांक्षा दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो रोती नज़र आ रही थी और उसी के बाद आकांक्षा दुबे की मरने की खबर सामने आ गई। 
आकांक्षा की मौत के बाद उस पर सवाल इसलिए भी उठने लगे क्योंकि उसकी लाश बेड पर बैठी हुई हालत में मिली थी जबकि दुपट्टे का फंदा उसके गले से लिपटा हुआ ऊपर पंखे से बंधा हुआ था। 

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜