मणिपुर केस की CBI करेगी जांच, जिस फोन से निर्वस्त्र महिलाओं का वीडियो शूट हुआ वो कब्जे में
CBI Manipur naked parade case : मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाए जाने की घटना की जांच CBI द्वारा की जाएगी.
ADVERTISEMENT
Manipur CBI investigation : मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाए जाने की घटना की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा की जाएगी. सरकार इस मामले में मुकदमे की सुनवाई राज्य से बाहर कराने का अनुरोध करेगी। कहा जा रहा है कि असम में इस केस की सुनवाई की जा सकती है. बता दें कि मणिपुर में करीब 3महीने से जारी जातीय हिंसा के कारण अभी तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. चार मई को महिलाओं के साथ हुई उत्पीड़न की इस घटना का वीडियो इस महीने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश भर में आक्रोश व्याप्त हो गया था. जिसके बाद आनन फानन में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.
जिस फोन से न्यूड परेड वीडियो शूट हुआ वो कब्जे में
मणिपुर में 4 मई को तीन कुकी महिलाओं में से 2 का न्यूड परेड करते हुए का वीडियो जिस मोबाइल फोन से हुआ था उसके बारे में जानकारी मिल गई है. इसे पुलिस ने रिकवर कर लिया है. अब इस मोबाइल फोन को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया है. अब ये माना जा रहा है कि इसी फोन से पूरी घटना की एक-एक कड़ी को आसानी से जोड़ा जा सकता है. ये भी माना जा रहा है कि इस फोन में पहले की घटनाओं के भी कई वीडियो रिकॉर्ड होंगे. जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था. उन वीडियो को भी देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी यानी सीबीआई रिकवर करेगी.
ADVERTISEMENT
मणिपुर में 35 हजार एक्स्ट्रा फोर्स की तैनाती
मणिपुर हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी लगातार नजर रखे हुए हैं. कहा जा रहा है कि वो बार-बार हर अपडेट ले रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था और किसी भी कीमत पर कोई बड़ी घटना नहीं हो, उसे रोकने के लिए मणिपुर में CRPF, CAPF समेत कुल 35 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इन सेना की मदद से मैतई और कुकी वाले पहाड़ी इलाके में एक बफर जोन बनाया जा रहा है ताकि दोनों समुदायों में किसी तरह की मुलाकात ना हो. इससे हिंसा भी नहीं भड़केगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT