धनबाद के ADJ उत्तम आनंद की मौत मामले में CBI ने दर्ज की FIR

ADVERTISEMENT

धनबाद के ADJ उत्तम आनंद की मौत मामले में CBI ने दर्ज की FIR
social share
google news

झारखंड के धनबाद में ADJ उत्तम आनंद की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में सीबीआई ने रिपोर्ट दर्ज की है. सीबीआई ने हिट-एंड रन में मौत का मामला दर्ज किया है. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के एक दिन बाद ही सीबीआई ने ये कदम उठाया.

इस बारे में सीबीआई प्रवक्ता ने बयान जारी किया है. उनके मुताबिक, झारखंड सरकार की सिफारिश और केंद्र सरकार के अप्रूवल के बाद सीबीआई ने केस रजिस्टर्ड किया है.

बता दें कि 28 जुलाई की सुबह मॉर्निंग वॉक करते हुए एडीजे उत्तम आनंद को एक टैंपो ने टक्कर मार दी थी. शुरू में ये मामला सामान्य सड़क हादसा का लग रहा था. लेकिन इस घटना का सीसीटीवी फुटेज जब सामने आया तब नया मोड़ आया.

ADVERTISEMENT

दरअसल, इस केस में जिस टैंपो ने टक्कर मारी थी उसे हादसे से 3 घंटे पहले ही चोरी किया गया था. इसके बाद धनबाद पुलिस ने एडीजे की पत्नी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया लेकिन कोई ठोस खुलासा नहीं हो सका था. इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग की गई थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜