Delhi News: सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में एचडीआईएल के प्रवर्तकों के खिलाफ दर्ज किया केस
HDIL Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अक्टूबर 2020 में यस बैंक से 200 करोड़ रुपये के कथित ऋण धोखाधड़ी मामले में वधावन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
ADVERTISEMENT
Delhi News: जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने 140 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी (Bank Farud) के ताजा मामले में एचडीआईएल (HDIL) के प्रवर्तकों राकेश वधावन और सारंग वधावन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह मामला उनकी सहायक कंपनी गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन से संबंधित है।
उन्होंने कहा कि इन कारोबारियों के खिलाफ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर ताजा कार्रवाई शुरू की गई है। दोनों 4,300 करोड़ रुपये के पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में भी फंसे हैं। बैंक ने आरोप लगाया है कि गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन मुंबई में रियल एस्टेट कारोबार में लगी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थी।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अक्टूबर 2020 में यस बैंक से 200 करोड़ रुपये के कथित ऋण धोखाधड़ी मामले में वधावन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पीएमसी बैंक में 4,300 करोड़ रुपये से अधिक की कथित ऋण धोखाधड़ी से संबंधित एक अन्य मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी वधावन की जांच कर रहा है।
ADVERTISEMENT