Child Pornography Case में देशभर में सीबीआई की छापेमारी!

ADVERTISEMENT

Child Pornography Case में देशभर में सीबीआई की छापेमारी!
social share
google news

मोहम्मद सूफ़ियान और चिराग गोठी के साथ फ़र्रूख माब हैदर

चाईल्ड पॉर्नोग्राफी (Child Pornography) की रोकथाम के ‌लिए सीबीआई (CBI) की टीम ने मंगलवार को यूपी समेत 14 राज्यों के 77 स्थानों पर छापेमारी की। इसी क्रम में लखनऊ से सीबीआई की एक टीम मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाठ नंबर दो निवासी एक युवक के यहां पहुंची, जहां टीम ने युवक से पूछताछ के बाद उसका मोबाइल जब्त कर सीबीआई अपने साथ ले गई। चार घंटे से ज़्यादा देर तक सीबीआई की टीम युवक के घर में मौजूद रही, इतना ही नहीं झांसी से तीन लोगों को हिरासत में लेकर गिरफ़्तारी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के प्रसार को रोकने के लिए सीबीआई की तरफ से एक मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद पॉर्नोग्राफी से संबंधित ग्रुप में जुड़े लोगों के यहां देशभर में 77 जगहों पर छापेमारी की गई। इसी क्रम में सीबीआई लखनऊ की आठ सदस्यीय टीम निरीक्षक हेमंत राय के नेतृत्व में लाठ नंबर दो निवासी सूरज कुमार के घर पहुंची, टीम ने सबसे पहले पूरे घर की तलाशी ली। इसके बाद सूरज को बुलाकर उसके मोबाइल की जांच की, मोबाइल की गैलरी में कई अश्लील वीडियो मिले. वहीं कई व्हाट्सएप ग्रुप में भी उसका नंबर जुड़ा हुआ पाया गया।

ADVERTISEMENT

सूरज ने टीम को बताया ऐसे आता था लिंक

कक्षा पांच पास सूरज ने बताया कि दोस्ती के नाम पर ग्रुप में जुड़ गया था, इसके बाद उसे इस तरह के ग्रुप में विदेशी नंबरों के लिंक आते थे, जिसमें अश्लील वीडियो हुआ करती थी। लिंक पर क्लिक करने के बाद उसमे चंद सेकेंड के वीडियों के एवज में रुपयों की मांग होती थी। उसने बताया कि एक या दो ही बार उसने लिंक पर क्लिक किया था, वहीं उसने कुछ दिनों पहले कई ग्रुपों को डिलीट भी किया था। पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम सूरज का मोबाइल और चार्जर जब्त कर अपने साथ ले गई।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜