CBI हेडक्वार्टर में कार्यरत डिप्टी लीगल एडवाइजर ने की आत्महत्या
CBI Officer Suicide Case: CBI हेडक्वार्टर में कार्यरत डिप्टी लीगल एडवाइजर ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।
ADVERTISEMENT
Delhi Suicide News: सीबीआई हेडक्वार्टर (CBI Head Quarter) में डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। जितेंद्र कुमार दिल्ली (Delhi) की डिफेंस कॉलोनी के हुडको कॉम्प्लेक्स में रहते थे। उन्होंने अपने घर में कपड़े से फांसी लगाई है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। वो मूलत: हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे।
पुलिस ने जितेंद्र कुमार के शव को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी ज्योति मंडी जिले में रहती हैं और भाई चंडीगढ़ में रहते हैं। सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी और भाई राजेंद्र दोनों दिल्ली (Delhi) आ गए हैं।
ADVERTISEMENT