रेलवे के बदले जमीन मामले में लालू यादव के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट
CBI files charge sheet against Lalu Yadav : रेलवे के बदले जमीन मामले में लालू यादव के खिलाफ CBI ने चार्जशीट दाखिल की है. इसमें बिहार के डिप्टी सीएम व इनके बेटे तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी का नाम भी शामिल.
ADVERTISEMENT
Lalu Yadav News : लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई (CBI) का एक और शिकंजा कस गया है. सीबीआई ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अलावा उनके बेटे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का नाम भी शामिल है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में ये चार्जशीट दाखिल हुई है. इस केस पर 12 जुलाई को सुनवाई होगी. बता दें कि तेजस्वी यादव इस समय बिहार सरकार में डिप्टी सीएम हैं. सीबीआई की इस चार्जशीट को लेकर बिहार में राजनीति भी तेज हो गई है.
बता दें कि नौकरी के बदले जमीन से जुड़ा ये घोटाला है. इसे लेकर अब लालू प्रसाद ये पूरे परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि भले ही लालू यादव इस समय कोई मंत्री नहीं हैं लेकिन वो राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के प्रमुख हैं. लेकिन बिहार सरकार में इनकी बड़ी भूमिका है. इनके बेटे तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम हैं. हाल में ही विपक्षी पार्टियों की हुई मीटिंग में लालू यादव काफी चर्चा में थे. अब सीबीआई ने लालू यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ ये आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. इस पर सुनवाई के लिए तारीख 12 जुलाई लिस्ट हुई है. हालांकि, इस तरीख पर सुनवाई होगी या टल जाएगी. अभी ये आने वाले दिनों में तय हो सकेगा.
ADVERTISEMENT