सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी और रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
अमेठी जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर रामचरितमानस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमेठी की उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News : यूपी के अमेठी जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर रामचरितमानस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमेठी की उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) लल्लन सिंह ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा गांव के शिव प्रसाद रामदेव निर्मल नाम के व्यक्ति के ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)’ एकाउन्ट से रामचरितमानस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमेठी के उप जिलाधिकारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसको लेकर लोगों ने अलग-अलग विचार व्यक्त किए हैं।
डीएसपी ने बताया कि संग्रामपुर के उप निरीक्षक शरद चंद्र मिश्रा की शिकायत पर शिव प्रसाद रामदेव निर्मल के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। देखना होगा कि इस मामले में आने वाले वक्त में क्या कार्रवाई होती है?
ADVERTISEMENT
PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT