लोकसभा में चूक का मामला : अब ललित उगलेगा सारा सच! मैसूर से लेकर राजस्थान समेत कई जगहों पर जाएगी दिल्ली पुलिस

ADVERTISEMENT

लोकसभा में चूक का मामला : अब ललित उगलेगा सारा सच! मैसूर से लेकर राजस्थान समेत कई जगहों पर जाएगी दिल...
आरोपी महेश को पुलिस ने हिरासत में लिया
social share
google news

हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट


Loksabha Security Lapse Delhi Police Negligence : संसद की सुरक्षा चूक मामले में आरोपी ललित झा ने दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने में बीती रात सरेंडर कर दिया। अब इस मामले की जांच तेज हो गई है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कुछ टीमें बनाई है, जो आरोपियों को अलग-अलग जगह लेकर जाएंगी। एक टीम मनोरंजन को लेकर मैसूर जाएगी। 

एक टीम नीलम को लेकर हिसार जाएगी। एक टीम लखनऊ जाकर जांच करेगी, जहां से स्पेशल जूते बनवाये गए थे जिसमें कैविटी यानी सामान छिपाने की जगह बनवाई गई थी। एक टीम कोलकाता जाएगी, जबकि सेल के कुछ लोग राजस्थान में सबूत खंगलने में जुटेगी, जहां ललित ने घटना के बाद भागकर फ़ोन नष्ट कर दिए थे। 

ADVERTISEMENT

उधर, ललित से पुलिस ने बीती रात कई घंटे तक पूछताछ की है। 2 डीसीपी और एडिशनल सीपी समेत स्पेशल सेल के कई इंस्पेक्टर्स ने पूछताछ की है।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ललित झा ने स्पेशल सेल के अधिकारियों को जो कहानी बताई है, उसके मुताबिक कई महीने पहले से सुरक्षा में सेंध की तैयारी की जा रही थी। आरोपियों ने विजिटर पास के लिए कई जगह बात की थी ताकि संसद के अंदर आराम से एंट्री मिल सके। 

ADVERTISEMENT

दिल्ली से भाग कर ललित सीधा राजस्थान में अपने एक दोस्त महेश के यहां पहुचा, जहां महेश ने उसे होटल में कमरा दिलवाया। वहां से ललित लगातार सारी चीजों पर नजर रख रहा था। जब उसे लगा कि पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुट गई हैं तो वो वापस दिल्ली आ गया और बीती रात सरेंडर कर दिया। 

ADVERTISEMENT

ललित के पास ही अमोल, मनोरंजन, सागर और नीलम के फोन थे, लेकिन राजस्थान में जाकर उसने सब फ़ोन नष्ट कर दिए। हालांकि पुलिस इसकी हर बात पर भरोसा नहीं कर रही है। हर बयान को वेरिफाई किया जा रहा है। पुलिस ने महेश और उसके एक अन्य साथी को भी हिरासत में लिया है। पुलिस को अंदेशा महेश भी साजिश में शामिल हो सकता है।  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜