पटना में जिम ट्रेनर पर हमले का मामला, आखिर खुशबू क्यों शामिल हुई वारदात में ?

ADVERTISEMENT

पटना में जिम ट्रेनर पर हमले का मामला,आखिर खुशबू क्यों शामिल हुई वारदात में ?
social share
google news

पटना में एक जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला करवाने के मामले में जनता दल यूनाइटेड के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू को गिरफ्तार कर लिया गया है। डॉ. राजीव पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी खुशबू के साथ मिलकर 26 वर्षीय जिम ट्रेनर विक्रम सिंह की हत्या कराने के इरादे से उन पर हमला करवाया। जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला कराने के मामले में डॉ. राजीव और उनकी पत्नी खुशबू के खिलाफ कदम कुआं थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

पूरा मामला जानिए

घटना शनिवार सुबह तकरीबन 6 बजे की है जब कदमकुआं के बुद्ध मूर्ति इलाके के पास विक्रम स्कूटी से पटना मार्केट में स्थित अपने जिम सेंटर जा रहे थे। इसी दौरान मौके पर पहले से घात लगाकर अज्ञात अपराधी मौजूद थे। बदमाशों ने विक्रम पर 5 गोलियां दाग दी और फरार हो गए। 5 गोलियां लगने के बाद भी विक्रम किसी तरीके से तकरीबन 2.5 किलोमीटर तक अपनी स्कूटी चला कर पीएमसीएच पहुंचे जहां पर उनका ऑपरेशन किया गया। विक्रम सिंह ने इस पूरे मामले में पुलिस को जो बयान दिया है उसमें उन्होंने डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह का नाम लिया है जिसके बाद पुलिस ने दंपति को हिरासत में ले लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

ADVERTISEMENT

क्यों लेनी चाही जिम ट्रेनर की जान,

कभी प्यार किया और अब जान की दुश्मन बन गई खुशबू, आखिर क्यों ?

ADVERTISEMENT

क्या डाक्टर अपनी पत्नी को नहीं संभाल पाए ?

ADVERTISEMENT

शुरुआती जांच में इस बात को लेकर जानकारी मिली है कि विक्रम और खुशबू पहले से एक-दूसरे को जानते थे और घंटों फोन पर बातें किया करते थे। बताया जा रहा है कि इसी साल जनवरी से लेकर अब तक विक्रम और खुशबू के बीच तकरीबन 1100 बार फोन पर बातचीत हुई है। विक्रम ने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि खुशबू के पति डॉ राजीव कुमार सिंह को दोनों के संबंधों को लेकर एतराज था और अप्रैल में उन्होंने विक्रम को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस पूरे मामले को पुलिस सुपारी किलिंग के एंगल से तफ्तीश कर रही है और माना जा रहा है कि इस घटना में चार से पांच कॉन्ट्रैक्ट किलर शामिल थे। डॉ. राजीव कुमार सिंह का इस मामले में नाम आने के बाद जनता दल यूनाइटेड ने उन्हें चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है।

कौन है डाक्टर राजीव ?

पटना का बहुत पॉवरफुल कपल है। राजीव राजधानी के जानमाने डॉक्टर हैं। आयेदिन उनके कॉलम अखबार की सुर्खियां बनते हैं। उनकी सक्सेस स्टोरी देश के लगभग हर हिस्से में और हर मीडिया हाउस में पब्लिस्ड है। वो जनता दल यूनाइटेड में चिकित्सा प्रकोष्ठ में उपाध्यक्ष थे। पटना के लिहाज से पिछले कुछ वर्षों में वे एक सेलेब्रिटी स्टेटस मेंटेन कर रहे थे और इसी बीच उनकी पत्नी के पांव फिसल गये। अपने ही जिम ट्रेनर से इश्क लड़ाने लगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜