पत्नी से परेशान DM पति पहुंचा पुलिस के पास
Case filed against DM of Sheohar
ADVERTISEMENT
बिहार का शिवहर जिला यहां पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के डीएम ने शुक्रवार को अपनी पत्नी और सास के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है. शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर ने अपनी पत्नी सितारा जीएसएस और सास भारती वेंकटेशन पर रंगदारी और मानहानि समेत सात गंभीर आरोप लगाते हुए राजशेखर ने जिले के सिटी थाने में केस दर्ज कराई है. राजशेखर ने जिला परिवार न्यायालय में तलाक की याचिका भी दायर की है.
जिलाधिकारी राजशेखर ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और सास-ससुर उससे रंगदारी वसूलने के अलावा उसे मानसिक रूप से टॉर्चर कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगे घरेलू हिंसा और दहेज के आरोप को भी पूरी तरह से नकार दिया आपको बता दें कि जून महीने में जिलाधिकारी की पत्नी सितारा ने उन पर घरेलू हिंसा और दहेज मांगने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुजफ्फरपुर जिले के सिटी थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद राजशेखर ने पत्नी को तलाक देना चाहा लेकिन सितारा को ये मंजूर नहीं है.
इधर, पति के थाने पहुंचने और तलाक की याचिका दायर करने के बाद सितारा ने कहा है कि वह तलाक के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा, "हमने 4 सितंबर, 2017 को चेन्नई में शादी की और हमारी एक बेटी और एक बेटा भी है. बेटी का नाम हीरा है जो कि अपने पिता यानी कि रीजशेखर के साथ रहती है. जबकी बेटा दैविक मेरे साथ रह रहा है.
ADVERTISEMENT
उसने मेरे और मेरे बेटे के भरण-पोषण के लिए कोई पैसा नहीं दिया." बता दें कि शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर के ससुर पटना हाई कोर्ट में जज हैं. खबर ये भी है कि डीएम और उनकी पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा है. दोनों अलग होना चाहते हैं. लेकिन फिलहाल ये डीएम साहब नए आरोप के साथ सामने आए हैं. अब देखना है कि ये मामला कबतक सुलझ पाता है.
ADVERTISEMENT