हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत
Himachal News: सिरमौर जिले में मंगलवार को एक रिश्तेदार के दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की खाई में कार के गिरने से मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मंगलवार को एक रिश्तेदार के दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की खाई में कार के गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पांवटा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मानवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में नरिया राम (55), मनीषा देवी (28) और दुरमा देवी (52) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य संतोष कुमार (32) और बिमला देवी (52) घायल हो गए।
डीएसपी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि परिवार के सदस्य एक रिश्तेदार के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए सिरमौर के रोहनाट जा रहे थे, तभी शलाई क्षेत्र के जारवा-जुनेली गांव के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को हरिपुरधार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आज दोपहर शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और जिला अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT