बिहार में पुलिस भर्ती में पकड़े गए 13 'मुन्ना भाई'

ADVERTISEMENT

बिहार में पुलिस भर्ती में पकड़े गए 13 'मुन्ना भाई'
social share
google news

बिहार से फिर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, बेगूसराय में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस ने नकल करने की जुगत में लगे 13 लोगों को पकड़ा है जो मुन्ना भाई की तरह नकल करने की फिराक में थे। इनमें से कुछ आरोपियों ने अपने शर्ट में ब्लूटूथ लगा रखा था तो कुल आरोपी मास्क के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल कर रहे थे। वहीं 4 लकड़ों को चोरी करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया।

बेगूसराय में केंद्रीय चयन परिषद की ओर से सिपाही भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में पुलिस ने ये कार्रवाई की। सभी 13 परीक्षार्थियों ने दोनों ही पालियों में ब्लूटूथ के ज़रिए से चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। बेगूसराय में इस परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां करीब 14000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट सहित बड़ी तादाद में पुलिस बल की नियुक्ति की थी। परीक्षा की पहली पाली में जहां सात मुन्ना भाई को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया वहीं दूसरी पाली में 6 परीक्षार्थी को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनमें रिवर वैली स्कूल परीक्षा केंद्र से 5 परीक्षार्थी, एमआरजेडी कॉलेज से 3 परीक्षार्थी, सेंट पॉल स्कूल केंद्र से 4 जबकि एसएसबीएस कॉलेज से पकड़े गए हैं1

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜