CANADA WATER FALL VIDEO... जब सिखों ने पगड़ी से बचाई एक शख्स की जान, मौत के मुंह में फंसे शख्स को बचाने के लिए सिख युवकों ने अपनी पगड़ी उतार कर बना दी रस्सी
Canada के गोल्डन ईयर्स वाटर फॉल पर 5 सिख युवकों ने अपनी पगड़िओ (Turban) से रस्सी बनाकर एक सख्स की जान बचयीं, युवकों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है, Get more latest updates on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
A video of the incident on Monday, in which five Sikh hikers tied their dastaars (turbans) together to save a man who had slipped and fallen at the Lower Falls at Golden Ears Park. Video courtesy @globalnews
— Sikh Community of BC (@BCSikhs) October 16, 2021
Kudos to these young men on their quick thinking and selflessness. pic.twitter.com/XQuX27OH5i
CANADA WATER FALL VIDEO : सिख समुदाय (Sikh Community) के पांच युवकों द्वारा एक शख्स की जान बचाने का वीडियो (Rescue Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वाटर फॉल में डूब रहे शख्स को बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान की बाजी लगा दी। सिख कम्युनिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है।
दरअसल, ये घटना कनाडा (Canada) के गोल्डन ईयर्स वाटर फॉल की (Water Fall) की है, जहां शाम 6 बजे के करीब दो शख्स फंस गए थे। इसमें से एक व्यक्ति फिसलकर वाटर फॉल में गिर गया। तमाम कोशिशों के बाद भी वह बाहर नहीं निकल पा रहा था। उसकी जान खतरे में थी। इसकी जानकारी रेस्क्यू टीम को दी गई, लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही सिखों का एक ग्रुप एक्शन में आ गया। पांच युवा सिखों (Canada Sikh) ने वहां पहुंचकर शख्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके लिए उन्होंने अपनी पगड़ियों को उतारकर उससे एक रस्सी बनाई और पानी में बहते शख्स की जान बचाई।
पगड़ी से बचाई शख्स की जान
ADVERTISEMENT
रेस्क्यू टीम के सदस्य ने बताया कि जब तक हमारी टीम वहां पहुंचती, सिख समुदाय के लोगों ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। उन्होंने अपने पगड़ी (Turban) उतारकर एक लंबी रस्सी बनाई थी, जिसे पकड़कर युवक को बाहर निकाला गया। शख्स की जान बचाने के लिए सिख युवकों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। यूजर्स उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं, क्योंकि वाटर फॉल में डूब रहे शख्स को बचाने के लिए उन्होंने अपने जान की बाजी लगा दी थी।
ADVERTISEMENT