कनाडा में गैंग्स्टर सुखविंदर सिंह सुक्खा की हत्या, निज्जर के बाद दूसरे गैंग्स्टर की हत्या

ADVERTISEMENT

कनाडा में गैंग्स्टर सुखविंदर सिंह सुक्खा की हत्या, निज्जर के बाद दूसरे गैंग्स्टर की हत्या
Sukhdool Singh
social share
google news

कमलजीत संधू, अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Canada Sukhvinder Singh Sukha Murder: कनाडा में एक और गैंग्सटर सुखविंदर सिंह सुक्खा उर्फ सुखदोल सिंह उर्फ सुक्खा दूनुके की हत्या हो गई है। वो खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप का गुर्गा था। वो ए कैटगिरी का गैंगस्टर था। बताया जा रहा है कि उसे अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी है। एनआईए ने हाल ही मोस्ट वांटेड की लिस्ट जारी की थी, जो कनाडा में छिपे हुए हैं, उनमें सुक्खा का नाम भी शामिल था।

 Sukhdool Singh

Sukhdool Singh :  इस पहले निज्जर की हत्या हुई थी। उसको लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव बरकरार है। वो  2017 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए कनाडा भाग गया था। उस पर 7 मुकदमें दर्ज है। दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ सुक्खा को भगाने का इल्जाम लगा था। उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜