कनाडा में आतंकी सुखदूल सुक्खा के जिस फ्लैट में चली थी गोलियां, उसकी तस्वीरें आईं सामने

ADVERTISEMENT

कनाडा में आतंकी सुखदूल सुक्खा के जिस फ्लैट में चली थी गोलियां, उसकी तस्वीरें आईं सामने
Canada Sukhdool Singh Flat
social share
google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Canada Sukhdool Singh : खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह जिस फ्लैट में रहता था, उसकी तस्वीरें हमारे सहयोगी चैनल आज तक/इंडिया टुडे के हाथ लगी है। ये फ्लैट कनाडा के Winnipeg सिटी में Hazelton Drive  इलाके में हैं, जहां 20 सितंबर को हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, अर्श डाला भी इस फ्लैट में रहता था लेकिन कुछ दिन पहले यहां से चला गया था। सूत्रों के मुताबिक, नकाब पोश तीन हमलावरों ने सुखदूल पर इस फ्लैट में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। कोठी की दीवारों पर गोलियों के निशान भी मौजूद हैं। ये कोठी खालिस्तानी आतंकी और फिलहाल एजेंसियों की लिस्ट में नंबर वन वांटेड अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला ने दिलवाई थी। 

अर्शदीप डाला

सूत्रों के मुताबिक, हमलवारों के निशाने पर अर्श डाला भी था लेकिन वो उस वक्त फ्लैट में मौजूद नहीं था। जांच एजेंसियों के मुताबिक, इस कोठी/बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 230 में सुक्खा रहता था। यहां सुक्खा से मिलने कई लोग लक्जरी गाड़ियों में आते थे। वो लोग कौन थे, इसकी तहकीकात जारी है। अर्श डाला फिलहाल कनाडा में ही मौजूद है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम कर रहा है, ऐसा एजेंसियों को दावा है। 
 

ADVERTISEMENT

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह निज्जर के साथ मिलकर कर रहा था काम

Khalistani Arshdeep Singh : इंडिया का मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला हरदीप निज्जर के साथ मिलकर काम कर रहा था। अर्श डाला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI लश्कर-ए तोयबा के साथ मिलकर दिल्ली और पंजाब में आतंकी वारदातों की साजिश रच रहा है। खालिस्तानियों के निशाने पर RSS नेता, धार्मिक नेता और पंजाब के शिव सेना नेता और साधु संत हैं। आतंकी अर्श डाला ने पंजाब के एक शिव सेना नेता की रेकी भी करवाई थी लेकिन किसी वजह से प्लान फेल हो गया था।

ADVERTISEMENT

उधर, जिन आतंकियों ने भारत में साजिशें रचीं और अभी भी लगातार साजिश किए जा रहे हैं, उनकी संपत्ति जब्त होगी। कनाडा में 18 जून को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मारा गया। भारत में उसकी संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ADVERTISEMENT

निज्जर के खिलाफ 2021 में ही सीबीआई की विशेष अदालत ने उसके और उसके परिवारवालों की संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए थे। नोटिस में निज्जर और उसके घरवालों को कोर्ट में पेश होने के लिए भी कहा गया था, लेकिन वो कनाडा में छिपा बैठा था। उसके रिश्तेदार भी कनाडा में बताए जाते हैं।

लेकिन इधर भारत में NIA लिस्ट के हिसाब से एक्शन में जुट गई है। SJF प्रमुख और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति जब्त हो चुकी है। 

 

अब NIA ने लिस्ट तैयार की है जिसमें 19 उन खालिस्तानी आतंकियों के नाम हैं। वे सभी कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, दुबई और पाकिस्तान समेत कुछ अन्य देशों में छिपे बैठे हैं। परमजीत सिंह पम्मा ब्रिटेन में बताया जाता है। वाधवा सिंह बब्बर@चाचा पाकिस्तान में छिपा है। रणजीत सिंह नीता लाहौर में है। जसमीत सिंह हक़ीमजादा दुबई में ड्रग स्मगलिंग करता है। लखबीर सिंह रोड़े कनाडा में बताया जाता है। जतिंदर सिंह ग्रेवाल भी कनाडा में छिपा है।



विदेश में भारतीय संस्थानों, काउंसलेट और दूतावास को नुकसान पहुंचाने या फिर वहां हिंसक प्रदर्शन करने वालों के पासपोर्ट, OCI यानि ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया कार्ड रद्द हो सकते हैं। 

NOTE - सभी तस्वीरें सुक्खा के फ्लैट की है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜