कनाडा में टारगेट किलिंग: क़ातिलों के निशाने पर भारतीय बच्चे, पेट्रोल पंप पर सिख लड़की को मारी गोली

ADVERTISEMENT

कनाडा में टारगेट किलिंग: क़ातिलों के निशाने पर भारतीय बच्चे, पेट्रोल पंप पर सिख लड़की को मारी गोली
social share
google news

Target Killing : सात समंदर पार से एक सनसनीखेज़ खबर आई तो हिन्दुस्तान (India) में हड़कंप मच गया। कनाडा (Canada) के ओंटोरियो प्रांत में सोमवार को एक सिख लड़की (Sikh Girl) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। जिस वक्त ये वारदात हुई वो लड़की मिसिसॉगा सिटी में अपनी गाड़ी में पेट्रोल भर रही थी।

उसी समय एक अनजान हमलावर ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मरनेवाली लड़की की पहचान पवनप्रीत कौर बताई जा रही है जो ब्रैम्पटन में रहती थी। मरनेवाली लड़की भारतीय मूल की कनाडाई सिख है। लेकिन इस वारदात के बाद पुलिस का जो खुलासा सामने आया उसने सभी को बुरी तरह से चौंका दिया।

पुलिस का कहना है कि जिस तरह से लड़की को गोली मारी गई उससे ये अंदाजा मिलता है कि कनाडा में ये एक तरह की टारगेट किलिंग है।

ADVERTISEMENT

Canada Crime: बीते 15 दिनों के भीतर ऐसा दूसरा वाकया सामने आया है जब इस तरह से टारगेट किलिंग की गई है। इससे पहले 25 नवंबर को कोलंबिया में ही एक लड़की की हत्या की वारदात हुई थी जिसमें 18 साल के एक लड़के की चाकू मारकर हत्या की गई थी। उस वक़्त बताया गया था कि स्कूल की पार्किंग में दो लड़कों के बीच हुए झगड़े में महकप्रीत सेठी को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी।

मौके पर पुलिस ने जब पवनप्रीत कौर की हत्या के मामले में तफ्तीश की तो चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका कि हमलावर कोई लड़का था या लड़की। लोगों ने बस गोली चलने के बाद एक साये को वहां से भागते हुए देखा जो काले लिबास में था।

ADVERTISEMENT

Girl Killing: पुलिस ने मौके का मुआयना किया। पता चला है कि हमले के वक्त वहां पेट्रोल पंप पर कुछ लोग मौजूद थे। उनमें से कुछ लोगों ने पुलिस को दिए अपने बयान में दावा किया है कि जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो उन्होंने देखा कि एक लड़की जो अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पहुँची थी वो ज़मीन पर गिरी हुई है।

ADVERTISEMENT

कुछ लोग उस लड़की की मदद के लिए उसकी तरफ लपके, एंबुलेंस बुलाई और उसे अस्पताल भी पहुँचाया। मगर तब तक ज़्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई।

पुलिस फिलहाल इस मामले की सिरे से तहकीकात कर रही है। हालांकि अभी तक ये भी साफ नहीं हो सका कि मरने वाली लड़की का अतीत क्या था और उसकी हत्या की क्या वजह हो सकती है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜