कंबोडिया में होटल के कसीनो में लगी आग, जान बचाने के लिए लोग खिड़कियों से कूदे, 10 की मौत

ADVERTISEMENT

कंबोडिया में होटल के कसीनो में लगी आग, जान बचाने के लिए लोग खिड़कियों से कूदे, 10 की मौत
social share
google news

Cambodia hotel fire : दक्षिण पूर्वी एशियाई देश (South East Asia Country) कंबोडिया से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक होटल (Hotel) में आग लगने की घटना हुई जिसमें अभी तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि होटल की आग ( fire in a Cambodian hotel-casino) में कम से कम 50 लोगों से ज्यादा घिरे हुए हैं। जिन्हें बचाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तेजी से काम कर रहे हैं।

कंबोडिया के पियोपेट शहर के ग्रांड डायमंड सिटी होटल में लगी आग में कम से कम 30 लोगों के बुरी तरह से झुलसने की खबर सामने आ रही है। जबकि पचास से ज्यादा लोग होटल के अलग अलग हिस्सों में आग और धुएं में पिछले कई घंटों से फंसे हुए हैं।

ADVERTISEMENT

Cambodia hotel fire: होटल में लगी आग का सबसे दिल दहलाने वाली तस्वीर उस वक़्त सामने आई जब आग से बचने के लिए लोग होटल के कमरों की खिड़कियों से जान बचाकर कूदते नज़र आए। वहां के फायरब्रिगेड का दावा है कि होटल में लगी आग को करीब 70 फीसदी बुझा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि होटल में आग आधी रात के बाद किसी समय लगी है। और आग लगने की सूचने के बाद मौके पर पहुँची दमकल विभाग की गाड़ियों ने तेजी दिखाते हुए आग को काबू में लाने का काम शुरू किया, इस बीच होटल की अलग अलग मंजिलों में आग की लपटों में घिरे 53 से ज़्यादा लोगों को फायर डिपार्टमेंट के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

ADVERTISEMENT

हालांकि सोशल मीडिया में इस बात का दावा किया जा रहा है कि होटल का कसीनो वाला हिस्सा छह घंटे से धू धू कर जल रहा है और बेकाबू आग पूरे होटल को अपनी चपेट में ले चुकी है। जिससे कई लोगों की जान जाने का अंदेशा है जबकि इस आग से होटल को जबरदस्त नुकसान हुआ है।

ADVERTISEMENT

Cambodia hotel fire: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप को देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि होटल में आधी रात को लगी इस आग ने होटल को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। और पूरा होटल धू धूकर जलता दिखाई दे रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कसीनो वाले हिस्से में फंसे लोग एक कतार में होटल की सीढ़ियों से बाहर निकले जबकि ऊपरी मंजिल पर फंसे लोग बाहर से सीढ़ियां लगाकर बचाने में लगे हुए थे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜