Bihar News: महिला ने गुड़ समझ कर फोड़ा बम, ब्लास्ट में महिला बुरी तरह घायल

ADVERTISEMENT

Bihar News: महिला ने गुड़ समझ कर फोड़ा बम, ब्लास्ट में महिला बुरी तरह घायल
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Bihar Crime News: बक्सर में बम बलास्ट होने से एक महिला बुरी तरह घायल हो गई है। महिला का नाम शांति देवी है। जानकारी के मुताबिक महिला ने खुद के मुंह में बम फोड़ लिया है। बिहार के बक्सर के इटाढ़ी थाना अंतर्गत बाला देवा गांव में उस समय बड़ी घटना घट गई जब सुबह शांति देवी के घर मे बम ब्लास्ट से शांति देवी बुरी तरफ घायल हो गई।

बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने कहा कि ये घटना इटाढ़ी के बाला देवा गांव की के राम नाथ राम के घर मे उनकी पत्नी शांति देवी सुबह उठी और घर मे रखे गुड़ जैसे समान को तोड़ने के लिए छत पर ले गई और उसे तोड़ने लगी। इसी दौरान गुड़ के ढेर में जोरदार ब्लास्ट हो गया।

इस धमाके में शांति देवी बुरी तरह से घायल हो गई हैं जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है। बक्सर के पुलिस कप्तान ने कहा है कि मामला गंभीर है ऐसे में बम दस्ता और साथ एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और घटना की जांच चल रही है।

ADVERTISEMENT

घटना के बाद घायल हालत में शांति देवी को बेहतर इलाज के लिए बक्सर से वाराणसी रेफर किया गया था। पुलिस अफसरों का कहना है कि जांच की जा रही है कि आखिर गुड़ में बम कहां से आया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜