गोवा में 19 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी बस कंडक्टर गिरफ्तार
गोवा में एक बस में यात्रा के दौरान 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी।
ADVERTISEMENT
प्रतिकात्मक तस्वीर
Goa Molestation Case : गोवा में एक बस में यात्रा के दौरान 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी।
पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने कहा कि छात्रा ने सोमवार को मापुसा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने कहा कि छात्रा ने आरोप लगाया कि 20 वर्षीय कंडक्टर तब से उसका यौन उत्पीड़न करता आ रहा है जब वह 12वीं कक्षा में थी (तब वह नाबालिग थी) और थिविम गांव से मापुसा तक बस में यात्रा करती थी।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि मापुसा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धारा, गोवा बाल कानून और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT