Bhiwani Crime: बोलेरे के साथ दो मुसलमान लड़कों को ज़िंदा जलाया गया, लोहारू के पास जली गाड़ी में मिले नरकंकालों के बाद फैली सनसनी
Haryana Crime: हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू गांव के पास जंगल में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो नरकंकाल मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। खुलासा हुआ है कि जली हुई बोलेरो में राजस्थान के रहने वाले दो मुस्लिम नौजवानों नासिर और जुनैद के ज
ADVERTISEMENT
Burnt Bolero with 2 skeletons: हरियाणा से एक सनसनीखेज़ दिल दहलाने वाली खबर ने जैसे ही गुरुवार की रात को दस्तक दी चारो तरफ हड़कंप मच गया। भिवानी ज़िले के लोहारू में एक जली हुई बोलेरो में दो कंकाल के मिलने की खबर जंगल में आग की तरफ फैली और फिर फैलती ही चली गई। ये खबर मिलते ही पुलिस महकमें के साथ एफएसएल की टीमों मौका-ए-वारदात पर पहूँची। आशंका जाहिर की जा रही है कि जो इस गाड़ी में जल गए हैं दो ही कारण हो सकते हैं या तो गाड़ी में लगी आग की वजह से दोनों गाड़ी में ही फंस कर रह गये या फिर दोनों को ज़िंदा ही गाड़ी के भीतर जला दिया गया।
जली हुई बोलेरो मिलने के बाद पुलिस को पता चला है कि गाड़ी में जले हुए शव नासिर और जुनैद के हैं जो राजस्थान के भरतपुर जिले में गोपालगंज थाना इलाके के गांव घाटमीका के रहने वाले थे। जली हुई हालत में दो शवों के मिलने के बाद हालात संदिग्ध लग रहे हैं। क्योंकि जो गाड़ी जली हुई हालत में मिली वो है तो राजस्थान की लेकिन मिली है हरियाणा के भिवानी ज़िले के लोहारू गांव के पास जंगल में।
दोनों शवों के परिजनों का इल्जाम है कि दोनों लड़कों को गोरक्षक दलों ने अपहरण करके उन्हें जिंदा जला दिया। ऐसे में गोपालगंज थाना पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। थाने में लिखी गई एफआईआर में जिन नामों को नामजद किया गया है उनमें बजरंग दल के सदस्य भी शामिल हैं।
ADVERTISEMENT
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 35 साल का जुनैद गांव में ही रहने वाले 27 साल के नासिर के साथ बुधवार की सुबह पांच बजे बोलेरो से भरतपुर के गांव पीरूका जोथरी गए थे। ऐसी खबर है कि रास्ते में दोनों को बजरंग दल और गौरक्षक दल के कुछ लोगों ने पकड़ लिया और उन्हें बोलेरो समेत गांव पीरूका के जंगल में ले गए। इसके बाद उन लोगों ने दोनों लड़कों की जमकर पिटाई की और बेहोश करने के बाद दोनों को बोलेरो में ही डालकर लोहारी के पास ले गए और वहीं जंगल के इलाक़े में बोलेरो में आग लगा दी।
इस वारदात में मारे गए जुनैद के भाई जाफर ने पुलिस में दर्ज शिकायत में गोरक्षा विभाग के प्रांत संयोजक गुरुग्राम के मानेसर में नूंह के मरोड़ा गांव के रहने वाले मोनू के अलावा श्रीकांत और पलवल होडल के रहने वाले लोकेश सिंगला समेत दस लोगों के नाम दर्ज करवाए हैं।
ADVERTISEMENT
उधर इस घटना में मारे गए दूसरे लड़के नासिर की बहन की तरफ से एफआईआर लिखवाई गई। नासिर की बहन रसमीना ने आरोप लगाया है कि उनके भाई और जुनैद को गोतस्कर बताकर पहले तो उन्हें अगवा किया गया और फिर बेरहमी से उन्हें पीटकर फिर जिंदा ही आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि इस बात के किसी के पास कोई सबूत नहीं है कि ये दोनों लड़के गोतस्करी जैसे जुर्म में शामिल थे।
ADVERTISEMENT
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया गया है। जहां शव परीक्षण के बाद मौत की वजह और वक्त का अंदाजा लगाया जा सकेगा।
ADVERTISEMENT