HAPPY BIRTHDAY में चली गई जान! PARTY में चली गोलियां, मर गई महिला

ADVERTISEMENT

HAPPY BIRTHDAY में चली गई जान! PARTY में चली गोलियां, मर गई महिला
social share
google news

यूपी के लखीमपुर खीरी में बर्थडे पार्टी में ज्यादा एक्साइटेड होना एक परिवार को महंगा पड़ गया और परिवार की एक महिला सदस्य की जान चली गई। हुआ कुछ यूं कि लखीमपुर खीरी के प्रदीप वर्मा के तीन साल के बेटे का बर्थडे था। देर रात तक जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, इस पार्टी में आए मेहमानों ने देर तक शराब पी। पार्टी के दौरान प्रदीप के मौसेरे भाई जयराम ने इतनी शराब पी ली कि खुद के काबू में ही नहीं रहे और उसी नशे की हालत में उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया।

जयराम की रिवॉलवर से निकली गोली 28 साल की अनीता वर्मा की एक रिश्तेदार को जा लगी। आनन फानन में अनीता को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रदीप वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने जयराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜