Video: कोलकाता में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 2 की मौत, 13 को मलबे में से निकाला गया, सीएम ममता बनर्जी मौके पर पहुंची

ADVERTISEMENT

Video: कोलकाता में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 2 की मौत, 13 को मलबे में से निकाला गया, सीएम ममता बनर्जी...
West Bengal Building Collapsed
social share
google news

Kolkata Building Collapsed: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रविवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत ढहने के बाद कम से कम 13 लोगों को मलबे में से निकाला गया। दो लोगों की मौत की भी खबर है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गार्डन रीच इलाके में हजारी मुल्ला बागान में स्थित पांच मंजिला इमारत देर रात ढह गयी। इसके बाद मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका के मद्देनजर तलाश व बचाव अभियान चलाया गया।

कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने घटनास्थल का दौरा किया और बचाव अभियान का जायजा लिया।

ADVERTISEMENT

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘रविवार देर रात गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गयी। हमने कुछ लोगों को मलबे में से निकाला है। बचाव अभियान अभी जारी है।’’

घटनास्थल पर एम्बुलेंस तैनात की गयी हैं।

ADVERTISEMENT

स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत के ढहने से पहले कंक्रीट के टुकड़े गिरे थे। उन्होंने बताया कि इमारत के ढहने पर एक तेज आवाज आयी और पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया। घनी आबादी वाले इस इलाके में इमारत का मलबा आसपास की झुग्गियों पर भी गिरा।

ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं पश्चिम बंगाल के गृह सचिव और कोलकाता के पुलिस आयुक्त से पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन दल के साथ मिलकर तत्काल बचाव व राहत अभियान चलाने का अनुरोध करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे संभावित हताहतों के बारे में परेशान करने वाली कॉल आ रही हैं। कृपया ऐसे किसी दल को भेजिए जो पीड़ितों को बचाने में मदद कर सकें, चाहे दमकल कर्मी हों, पुलिस या कोई अन्य दल।’’

अधिकारी ने घटनास्थल की तस्वीरें भी साझा कीं। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜