आजाद मार्केट में इमारत गिरने की घटना : घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल से हुआ हादसा

ADVERTISEMENT

आजाद मार्केट में इमारत गिरने की घटना : घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल से हुआ हादसा
social share
google news

Delhi : शहर के भीड़भाड़ वाले आजाद मार्केट इलाके में इमारत गिरने के संभावित कारणों के बारे में दिल्ली नगर निगम का कहना है कि निर्माण में घटिया सामान का इस्तेमाल और इमारत पर निर्माण सामग्री का बोझ घटना के मुख्य कारण हो सकते हैं।

दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक बयान जारी कर कहा कि इमारत को भूतल, पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल बनाने की अनुमति थी और निरीक्षण के दौरान ‘‘मौके पर कोई उल्लंघन या गलती नहीं दिखी।’’ निगम ने बताया कि एमसीडी के बिल्डिंग विभाग ने इस भवन के निर्माण की अनुमति दी थी।

एमसीडी ने कहा, ‘‘मौके से एकत्र की गई सूचनाओं के अनुसार पहली नजर में सामने आया है कि घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया था और इमारत पर निर्माण सामग्री का बोझ बहुत ज्यादा था, इसलिए इमारत गिर गई।’’ निगम ने कहा, लेकिन वास्तविक कारण का पता सारा मलबा हटने के बाद ही चलेगा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜