बिल्डर ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया
यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में एक बिल्डर ने अपने साझेदार सहित सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
ADVERTISEMENT
Noida builder News: नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में एक बिल्डर ने अपने साझेदार सहित सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सेक्टर-39 थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सहारनपुर के रहने वाले बिल्डर नईम अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सलीम अंसारी, अंजना सिंह, योग वीर सिंह, चंद्रपाल सिंह, विकास कुमार सिंह, गुलशन और अब्बास नकवी ने धोखाधड़ी करके उसके साथ लाखों रुपये की ठगी की है।
चाहर के मुताबिक, शिकायकर्ता का आरोप है कि उसने सलीम अंसारी सहित अन्य के साथ मिलकर नोएडा में एक बिल्डर कंपनी खोली थी, जिसमें चार साझेदार थे।
ADVERTISEMENT
चाहर के अनुसार, शिकायकर्ता का आरोप है कि उसने विश्वास करके सलीम अंसारी को फ्लैट बेचने के लिए अधिकृत किया, लेकिन सलीम अंसारी और उसके साथियों ने मिलकर धोखाधड़ी कर उसके हिस्से का फ्लैट भी बेच दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT