धमाके के बाद आसमान से गिरती दिखीं परिंदों की लाशें, ब्रिटेन की एक काउंटी में दिखा डरावना मंज़र

ADVERTISEMENT

धमाके के बाद आसमान से गिरती दिखीं परिंदों की लाशें, ब्रिटेन की एक काउंटी में दिखा डरावना मंज़र
social share
google news

सड़क पर तड़पते दिखे परिंदे

World Crime: पक्षियों का क़त्ल-ए-आम, आसमान में एक धमाके के बाद बीच सड़क पर पड़ी मिली 200 से ज़्यादा पक्षियों की लाश।

ये इबारत पढ़कर जितना अजीब लग सकता है, ज़रा सोचिये कि वो मंजर कैसा होगा जिसने ये सब कुछ अपनी आंखों से अपने सामने होते हुए देखा हो। ब्रिटेन में ऐसा ही कुछ वहां लोगों ने अपनी नंगी आंखों से ये डरावना मंजर देखा है।

ADVERTISEMENT

ब्रिटेन के वेल्स में दक्षिण पश्चिम में बसे पेम्ब्रोकशर काउंटी में शाम के वक़्त एक भयानक हादसे की तरह लोगों के सामने एक घटना हुई जब आसमान में एक इलेक्ट्रिक टाइप धमाके के बाद अचानक सड़क पर 200 से ज़्यादा पक्षी सड़क पर तड़पते दिखे और देखते ही देखते उन तमाम पक्षियों के प्राण पखेरू हो गए।

जिसने भी देखा मंज़र वो डर गया

ADVERTISEMENT

Latest Crime News: इस मंज़र को उस रास्ते से गुज़रने वाले जिस शख्स ने भी देखा तो वो वहीं थमकर रह गया और डर गया। कुछ चश्मदीदों ने उस धमाके के बारे में जो बताया तो ऐसा लगा कि धमाके की वो आवाज सिर्फ आसमानी परिंदों को अपना निशाना बनाने के लिए ही की गई थी।

ADVERTISEMENT

हालांकि कुछ लोगों को ये महज़ एक इत्तेफ़ाक ही लगता है। कुछ राहगीर यही मानते हैं कि हो सकता है कि ये परिंदे बिजली के तारों पर बैठे हों और तभी किसी शॉर्ट सर्किट की वजह से बिजली की उस तार पर करंट दौड़ गया हो और उस पर बैठे तमाम पक्षी उसकी चपेट में आ गए हों। इस चश्मदीद की बात काफी तर्कसंगत भी लगी।

परिंदों को किसने और कैसे मारा

World Crime News in Hindi: उधर पेम्ब्रोकशर काउंसिल के एक प्रवक्ता ने कहा कि 10 फरवरी की रात क़रीब 9 बजे के आस पास उनके पास कई पक्षियों के मरने की एक कॉल आई थी। अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर देखा तो वहां क़रीब 200 से ज़्यादा पक्षी सड़क पर मरे पड़े थे।

हालांकि काउंसिल की तरफ से अभी तक कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया है। मगर पक्षियों के इस तरह मरने की इस घटना ने काउंटी में एक अजीब सी दहशत ज़रूर फैला दी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜