Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण के लिए राहत और आफत, एक तरफ दायर हुई कैंसिलेशन रिपोर्ट, दूसरी तरफ चार्जशीट
Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण सिंह को बड़ी राहत मिली है।
ADVERTISEMENT
Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण सिंह को बड़ी राहत मिली है। पुलिस ने उसके खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप में दर्ज एक मामले में बृहस्पतिवार को कैंसलिशन रिपोर्ट दाखिल कर दी। नाबालिग केस में पुलिस ने ये कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है। बाकी केसों को लेकर अभी जांच जारी है। अब जून और जुलाई की दो तारीखें मुकर्रर हुई है। 550 पेज की कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की गई है, लेकिन उनके लिए आफत की बात भी है। वो ये कि पुलिस ने बालिग पहलवानों द्वारा दर्ज की गई FIR पर चार्जशीट दाखिल कर दी है। तो क्या अब बृजभूषण को अरेस्ट किया जाएगा?
जांच के क्रम में दिल्ली पुलिस ने पांच अन्य देशों के कुश्ती संघ/महासंघों को पत्र लिखकर सिंह द्वारा यौन उत्पीड़न की कथित घटनाओं के संबंध में जानकारी मांगी थी।
टूर्नामेंट के फोटो और वीडियो, मैच के दौरान पहलवान जहां रूकीं थीं, उन जगहों की सीसीटीवी फुटेज आदि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। इस सिलसिले में पुलिस के हाथ अहम सबूत लगे थे।
ADVERTISEMENT
विशेष जांच दल ने 180 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित भाजपा सांसद बृजभूषण के आवास पर भी गई थी, जहां उसने सांसद के रिश्तेदारों, सहकर्मियों, घरेलू कर्मचारियों और उनके सहयोगियों का बयान दर्ज किया था।
ADVERTISEMENT