बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? ये वजहें आई सामने!
Brij Bhushan Sharan Singh Update: दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं करने की कई वजहें बताई हैं। चार्जशीट में इस वजहों का खुलासा किया गया है।
ADVERTISEMENT
सृष्टि ओझा, नलिनी शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Brij Bhushan Sharan Singh Update: दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं करने की कई वजहें बताई हैं। चार्जशीट में इस वजहों का खुलासा किया गया है। इसमें कहा गया है कि ज्यादातर गवाहों ने पहलवानों की बातों का समर्थन नहीं किया। साथ-साथ सात साल तक की सजा के मामलों में गिरफ्तारी से बचना चाहिए, ऐसा सुप्रीम कोर्ट का कहना है। पुलिस के मुताबिक, अभी इस मामले में कई फोरेंसिक रिपोर्ट्स नहीं मिली है, लिहाजा पुख्ता तौर पर कई बातों की प्रमाणिकता सिद्ध नहीं हुई है। दरअसल, छह पहलवानों के बयानों के आधार पर एक एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस ने 108 में से केवल 15 गवाहों ने पहलवानों के बयानों की पुष्टि की है। इस मामले में डिजिटल डिवाइस की फोरेंसिक रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। इसका साथ-साथ मोबाइल रिकार्ड का भी विश्लेषण बाकी है।
ADVERTISEMENT
उधर, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की थी। नाबालिग ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी, लिहाजा पुलिस ने अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी थी। दूसरे, मामले में पुलिस ने इस सिलसिले में चार्जशीट दाखिल की थी। हालांकि बृज भूषण शरण ने इन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
ऐसे में देखना होगा कि अदालत आने वाले वक्त में बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करती या नहीं उन्हें आरोप मुक्त करती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT