वो लाश के बदले लोन लेने बैंक पहुंच गई: वारदात जो रोंगटे खड़े कर देगी

ADVERTISEMENT

वो लाश के बदले लोन लेने बैंक पहुंच गई: वारदात जो रोंगटे खड़े कर देगी
Crime Tak
social share
google news

Brazil: ब्राजील की राजधानी रियो डि जिनेरो से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एक महिला एक लाश को लेकर बैंक पहुंची है और बैंक कर्मियों और ग्राहकों के सामने उससे कुछ कागज साइन करवाने की कोशिश कर रही है। मर चुके शख्स का बेजान शरीर बार-बार एक ओर को लुढ़क जाता है पर महिला इसके बावजूद उसे बख्शने को राजी नहीं है। वो उसको दबे लफ्जों में धमकी भी देती है। कागज पर उंगली रख कर लाश के हाथ में पेन पकड़ा कर महिला लगभग गुर्राते हुए लाश से कहती है "यहां साइन करो और मुझे सिरदर्द देना बंद करो"।

लाश के साथ बना ली वीडियो
जाहिर है ये मंजर देखकर बैंक में मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गये। मरने वाले बुजुर्ग को व्हील चेयर पर बैंक के अंदर लाया गया था। और महिला उसके हाथों कागजात पर साइन करवाकर एक लोन लेना चाहती थी। इसी बीच कुछ बैंक कर्मियों ने महिला की इस हरकत की वीडियो भी बना ली। जब सबको यकीन हो गया कि व्हील चेयर पर लाया गया शख्स मर चुका है तो पुलिस को खबर कर दी गई। साथ ही मेडिकल सेवाओं को भी एलर्ट कर दिया गया।

बैंक में हुआ लाश का मेडिकल
इस सबसे बेखबर महिला पर एक ही धुन सवार थी। कि किसी तरह वो शख्स कागजात पर दस्तखत कर दे ताकि महिला को लोन सैंक्शन हो जाए। आखिरकार पुलिस बैंक पहुंच गई और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इसी बीच एक मेडिकल टीम भी बैंक पहुंच गई और व्हील चेयर पर बैठे शख्स की जांच कर उसे मर हुआ घोषित कर दिया। 

ADVERTISEMENT

पैसों पर थी महिला की नजर

मालूम हुआ कि पॉलो ब्रागा नाम का ये शख्स एक रिटायर्ड पेंशनर है और वीडियो में दिख रही महिला उसकी भतीजी एरीका न्यून्ज है। एरीका 68 साल के ब्रागा की केयरटेकर के तौर पर उसके साथ रहती थी। और ब्रागा कि मौत के बाद उसके बैंक खाते से अपने लिये लोन मंजूर कराना चाहती थी। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश से पता चला कि ब्रागा की मौत कुछ ही घंटों पहले हुई थी। मगर पैसों के लालच में अंधी हो चुकी एरीका ने उसकी लाश व्हील चेयर पर ले जाकर बैंक से उसी रोज लोन मंजूर कराने का फैसला कर लिया। अब एरीका के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कार्रवाई की जा रही है। 
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜