Girlfriend से भीख मंगवाकर करता था खर्च, बॉयफ्रेंड की खौफनाक सच्चाई आई सामने
Boyfriend Forced Girlfriend to Beg on Streets
ADVERTISEMENT
प्यार के लिए इंसान क्या नहीं करता लेकिन वही प्यार जब आपका दुश्मन बन जाए और वह करने पर मजबूर कर दे जो आप कभी ना करना चाहे. जिससे शर्मिंदगी महसूस हो तो आपको कैसा लगेगा. आज आपको एक ऐसे ही बॉयफ्रेंड की कहानी सुनाएंगे जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को भीख मांगने पर मजबूर कर दिया.
इतना ही नहीं पर्याप्त कमाई ना करने पर बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड की बेरहमी से पिटाई भी करता था. हद तो तब हो गई जब बॉयफ्रेंड ने 1 दिन लड़की को पेचकस से कई वार कर घायल कर दिया.
दरअसल, ये मामला है ब्रिटेन के पीटर्सबर्ग का यहां की रहने वाली 22 साल की निकोल ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. उसने बताया कि 21 वर्षीय बॉयफ्रेंड काइल हेलम शुरू से ही जोड़-तोड़ करने वाला शख्स रहा है. उसने मुझे मेरे दोस्तों और परिवार से अलग कर दिया
ADVERTISEMENT
मिरर यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये जोड़ी एक ही हॉस्टल में रह रही थी. और कुछ ही हफ्तों में वे एक दूसरे को डेट करने लगे. एक दिन काइल नशे में धुत हो और उसने निकोल के चेहरे पर मुक्का मार दिया निकोल के विरोध करने पर उसने माफी मांग ली. और बात को टाल दिया.
लेकिन दिन पर दिन काइल अपनी गर्लफ्रेंड की पर लगाम लगाने की कोशिश करने लगा.वह उसे कंट्रोल करके बंधक बनाकर रखने लगा और गुलामों जैसा भी व्यवहार करने लगा. पीछा छुड़ाने के लिए निकोल ने रूम बदल दिया लेकिन काइल उसके पीछे-पीछे वहां भी आ गया.
ADVERTISEMENT
वह निकोल का रोज मोबाइल चेक करता किसी से बात नहीं करने देता और अक्सर पीटा था इतना ही नहीं वह नहीं खोल के क्रेडिट कार्ड भी अपने पास रखता सारे पैसे शराब पर खर्च कर देता लेकिन एक दिन उसने सारी हदें पार कर दी गोल ने बताया कि अक्टूबर 2018 में का एरीज किसी भिखारी से मिलकर आया और मुझे भी भीख मांगने के लिए फोर्स करने लगा.
ADVERTISEMENT
डर के मारे निकोल पीटर्सबर्ग टाउन सेंटर में ठंडी हवाओं में फुटपाथ पर अजनबी से पैसे मांगने लगी. ऐसा कई दिन चला. लेकिन एक दिन कमाई थोड़ी कम हुई तो काइली भड़क उठा, उसने पेचकस से निकोल के घुटनों में इतने वार किए कि वो बुरी तरह घायल हो गई. वो भीख के सारे पैसे खुद ही रख लेता और शराब पर उड़ा देता.
1 दिन भी सड़क निकोल की पिटाई देख एक महिला उसे अपने घर ले आई. जिसके बाद महिला की हेल्प से उसने पूरी बात पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस ने काइल को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे 4 साल की सजा सुनाई गई है. बैरहाल ये शख्स अब जेल की सलाखों के पीछे है और अपने गुनाहों की सजा काट रहा है.
ADVERTISEMENT